उत्तराखंड

लालकुआं : श्री श्याम महोत्सव से पूर्व निकाली गयी भव्य निशान यात्रा एवं इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री श्याम खाटू दरबार जागरण में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालु

Lalkuan: Hundreds of devotees gathered in the grand Nishan Yatra taken out before Shri Shyam Mahotsav and Shri Shyam Khatu Darbar Jagran in Inter College premises.

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता। क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने नगर में श्री श्याम महोत्सव से पूर्व भब्य निशान यात्रा निकालकर जहां नगर संकीर्तन किया, वही श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर महाप्रसाद वितरण किया।

रेलगाड़ी की चपेट में आकर घायल हाथी मादा स्वस्थ

यहां श्री श्याम परिवार के नेतृत्व में भव्य निशान यात्रा मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर से शुरू की गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं ने शिरकत की। निशान यात्रा संपूर्ण नगर में बैंड बाजे की मधुर धुनों के साथ निकाली गयी। जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी।

Exclusive Video : चिनूक हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश AIIMS पहुंचे मज़दूर

उक्त निशान यात्रा संपूर्ण ट्रांसपोर्ट नगर एवं मुख्य बाजार से घूमती हुई वार्ड नंबर 1 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के मैदान में संपन्न हो गयी। जहां खाटू वाले श्याम की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान श्री श्याम भक्तों ने क्षेत्र का वातावरण जय श्री श्याम के नारों से गुजांयमान कर दिया।

Exclusive Video : ऐसे हँसते हुए निकले मज़दूर! 400 घंटे..

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राहुल मित्तल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत, पवन चौहान, , जगदीश प्रसाद अग्रवाल, , रविशंकर तिवारी, सचिन अग्रवाल, भुवन पाण्डे, अमन अग्रवाल, धन सिंह बिष्ट, युवा व्यापारी नेता जैनेंद्र मिश्रा पीयूष मिश्रा राजलक्ष्मी पंडित निशा जोशी युवा भाजपा नेता बॉबी संभल सभासद वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित, राजलक्ष्मी लक्ष्मी स्वीट हाउस परिवार नन्दू राणा, कमलेश यादव, प्रेमनाथ पण्डित, दीवान सिंह बिष्ट,, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल आशु मित्तल, प्रिया मित्तल, शिखा मित्तल, रितु छावड़ा, मीना रावत, राजलक्ष्मी पण्डित, पूजा बंसल, सुरेन्द्र लोटनी, मुकेश सैनी, नरेश चौधरी, विनोद पाण्डे समाजसेवी पवन शुक्ला पर्वत न्यूज़ के संपादक अजय कुमार अनेजा सीमा अनेजा सहित अनेकों श्याम भक्त मौजूद रहे।

मसूरी : श्रमिक संगठनों ने जताया आभार

वहीं रात्रि में लाल कुआं इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री श्याम कृपा परिवार द्वारा आयोजित खाटू श्याम के विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से पहुंचे श्याम प्रेमी एवं गायक कलाकारों ने बैठे समस्त लोगों को बाबा श्याम के एवं राधा रानी के भजनों से मंत्र मुक्त कर दिया एवं इसी के साथ श्री श्याम कृपा परिवार की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया खाटू श्याम के इस विशाल जागरण में लगभग 8 से 10000 लोगों ने भाग लेकर जागरण की शोभा को बढ़ाया एवं श्याम कृपा परिवार के द्वारा आयोजित इस जागरण में दूर-दूर से अनेक शाम प्रेमी भक्ति इस विशाल खाटू श्याम जागरण का आनंद लेने के लिए लाल कुआं इंटर कॉलेज में पहुंचे एवं श्याम और राधा रानी के भजनों को सुनकर मंत्र मुग्ध से हो गए और पूरा वातावरण जय श्री श्याम के नारों से भक्ति में हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button