दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करते पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए में आंकी गयी सांप की कीमत

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-रायवाला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के एक “रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करते पांच लोगों को किया गिरफ्तार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए में सांप की कीमत। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों की तस्करीं पर रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल! देखिए आदेश
इसी के तहत थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों की तस्करी पर रोकथाम के लिए समस्त स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वन्य प्राणियों की तस्करी के संबंध में मुखबिर की सूचना पर मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून हरिद्वार थाना गेट रायवाला के पास नाकाबंदी कर छापेमारी में कार को रोककर उसकी तलाशी की।
COVID-19 के New Variant Omicron को लेकर नई SOP जारी
इस दौरान पुलिस ने पांच तस्करों को धर-दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति का ‘ रेड सैंड बोआ सांप बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ताकि सांप के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सांप की कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। इसका इस्तेमाल कैंसर व अन्य प्रकार की दवाई बनाने में होता है। उक्त दुर्लभ सर्प “रेड सैंड बोआ” को सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग मोतीचूर के सुपुर्द किया गया।
ब्रेकिंग: तो क्या डाॅ हरक कल होंगे कांग्रेस में शामिल!