टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत आयोजित मिनी कॉन्क्लेव की तैयारी का जिलाधिकारी चंपावत ने किया निरीक्षण
District Magistrate Champawat inspected the preparations for the mini conclave organized under the Investor Summit at Tanakpur Engineering College.
चंपावत से संवाददाता गौरव गुप्ता : आज डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में जिला उद्योग केंद्र चंपावत द्वारा 2 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित मिनी कांक्लेव के संबंध में जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा निरीक्षण किया गया| इस संबंध में जिला उद्योग विभाग चंपावत के महाप्रबंधक दीपक मुरारी द्वारा जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे जी को संस्थान के सम्मेलन एवं सभागार कक्ष का अवलोकन कराकर 2 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित मिनी कॉन्क्लेव कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।
मसूरी : सामुदायिक भवन और पार्किंग का लोकार्पण! Video
इसी के साथ-साथ संस्थान के उप- कुलसचिव ललित मोहन जोशी ने जिलाधिकारी को संस्थान के प्रशासनिक भवन एवं संस्थान के द्वितीय निर्माणाधीन शैक्षणिक भवन का भी निरीक्षण करवाने के साथ-साथ संस्थान में लगने वाले 40W के सोलर प्लांट की भी जानकारी दी।
ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) 4 मिल सस्पेंड! कच्चा आढ़ती कोड नंबर रद्द! पढ़ें पूरी खबर
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सोमनाथ, नायब तहसीलदार जगदीश गिरी, राजस्व उप निरीक्षक मंगला एवं संस्थान के कर्मचारी मनीष चंद्र एवं मनोज शर्मा मौजूद रहे।
नगर निगम देहरादून में 300 करोड़ का भ्रष्टाचार! कांग्रेस ने की जाँच की माँग- अभिनव थापर