वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जिओलॉजी, देहरादून में लगाया गया योग शिविर

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जिओलॉजी, देहरादून में लगाया गया योग शिविर।
देहरादून: 24-05-2025, शुक्रवार।
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जिओलॉजी, देहरादून में 24 मई 2025 को योग शिविर आयोजित किया गया। जिसके लिए डॉ० राकेश जोशी को नोडल अधिकारी बनाया गया था। इस सम्बन्ध में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून, उत्तराखंड डॉ० जी० सी० एस० जंगपांगी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए थे। इस वर्ष का कार्य क्रम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर आधारित रहा।
मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि योग शिविर वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जिओलॉजी, देहरादून में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ० विनीत गहलोत शामिल हुए।
योग शिविर हेतु डॉ० राकेश जोशी की टीम में डॉ० शैलिजा रोहिल्ला, डॉ० भावना भदोरिया, पल्लवी गौर (फार्मा अधिकारी), शैलेन्द्र, योग अनुदेशक सुमित एवं मोनिका शामिल रहे। सभी को योग का समुचित लाभ प्राप्त हुआ। शिविर में 60 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
डॉ० डी० सी० पसबोला
☎️: 9456113538
मीडिया प्रभारी एवं आई टी सेल इंचार्ज
आयुर्वेद विभाग
जिला देहरादून