उत्तराखंड

वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली जारी

वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली जारी, वाहन संचालकों में रोष।

लालकुआं से गौरव गुप्ता। वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। यहां मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रुद्रपुर और हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर बनी वन विभाग की वन उपज चौकियों पर जांच के नाम उपखनिज और लकड़ी आदि लेकर आने जाने वाले वाहनों से अवैध रूप से वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।

ब्रेकिंग: अगर हम गलत हैं तो जुर्माना लगाओ और फांसी दो! बाबा रामदेव
इधर सूत्रों कि मानें तो वन विभाग की लालकुआं, शान्तिपुरी,रूद्रपुर रोड के अलावा पुलभट्टा बार्डर पर स्थित वनउपज जांच चौकियों पर उपखनिज एंव लकड़ी आदि के कागजों की जांच के नाम पर 20 से लेकर 50 रूपये तक बसूले जाते हैं वही भुक्तभोगी चालक, परिचालकों का आरोप है कि पैसे ना दिए जाने पर उनके साथ बदसलूकी यहां की चौकी पर मौजूद कर्मियों द्वारा कई बार मारपीट तक करी जाती है।

बिग ब्रेकिंग : बिहार में दून पुलिस टीम की बड़ी रेड

वही इस संबंध में लालकुआं ट्रक यूनियन का कहना है कि यदि वन उपखनिज जांच चौकियों पर जारी अवैध वसूली पर जल्द ही रोक नहीं लगाई गई तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगें और यदि आवश्यकता पड़ीं तो आंदोलन भी किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button