सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच शुरू
Study and investigation into the causes of landslide in Silkyara Tunnel started
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट। शासन के द्वारा सिलक्यारा सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों स्थल का निरीक्षण कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच समिति में शामिल विशेषज्ञों का यह दल बीते दिन ही घटनास्थल पर पहुँच गया था। दाल के द्वारा सुरंग एवं ऊपरी पहाड़ी का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
अग्निकांड : रॉकेट की चिंगारी से तीन मंजिला मकान जलकर खाक
विशेषज्ञों के इस दल में निदेशक यूएमएमसी देहरादून डॉ.शांतनु सररकर,डॉ. खइंग शिंग ल्युरई वैज्ञानिक एफ.वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालय जियोलॉजी, सुनील कुमार यादव वैज्ञानिक जीएसआई, कौशिल पंडित वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़क, जी.डी प्रसाद उपनिदेशक भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग, तनड्रिला सरकार भूवैज्ञानिक यूएसडीएमए देहरादून डॉ.शांतनु सरकार शामिल हैं।