दिल्ली

ब्रेकिंग : यहां 18 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में सभी स्कूल 18 नवंबर तक रहेंगे बंद

School Closed: All schools will remain closed till 18th November

नई दिल्ली: राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने नौ नवंबर से 18 नवंबर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा आज आदेश जारी करके कहा गया है कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अभी वायु प्रदूषण में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए के दिल्ली के स्कूलों में अभी से शीतकालीन अवकाश दिया जा रहा है. इसके चलते नौ नवंबर से 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन का तोहफा! आदेश देखें 

दरअसल आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दिसंबर से जनवरी के बीच होता है. लेकिन, सरकार ने इसे खतरनाक प्रदूषण के कारण अभी ही देने का फैसला लिया है. बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली में फिलहाल 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़ अन्य सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है. माना जा रहा है कि प्रदूषण के चलते बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए प्रदूषण के चलते होने वाली इन छुट्टियों को अभी विंटर ब्रेक के साथ ही समायोजित किया जा रहा है. हालांकि मौजूदा विंटर ब्रेक के दौरान 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जा सकेंगे. लेकिन, अन्य कक्षाओं की क्लास ऑनलाइन भी नहीं चलेंगी. सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह सूचना बच्चों के अभिभावकों को जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया है.

ब्रेकिंग : शाम के मुख्य समाचार! पढ़िए एक Click में

गौरतलब है कि राजधानी में बीते एक महीने से वायु प्रदूषण की खराब स्थिति जारी है. बुधवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया. इससे पहले प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था. साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर के अन्य कक्षाओं के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं लेने की स्कूलों को छूट दी गई थी.

ब्रेकिंग : सचिव निलंबित दूसरे को अंतिम चेतावनी

https://twitter.com/ANI/status/1722159553578705368/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722159553578705368%7Ctwgr%5E1ac9c919f207205f26390be7704cd56ef0f9e91c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35195341943569409466.ampproject.net%2F2310271806000%2Fframe.html

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button