खेल

विराट कोहली ने बर्थडे पर रचा इतिहास! जड़ा रिकॉर्ड 49वां वनडे शतक

कोलकाता : विराट कोहली ने आज एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आधुनिक समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक क्यों हैं. क्योंकि आज उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली, वो भी उनसे 175 कम पारियों में.

दिल्ली : 10 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, ये है वजह..

https://twitter.com/BCCI/status/1721139169127539191/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721139169127539191%7Ctwgr%5E37f65d34a42fb5eb911424f7739d1f3885eadc2a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3262892572552315444.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 37वें लीग मैच में भारत के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के बदौलत विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने सचिन के एक ऐसे महारिकॉर्ड की बराबरी की है, जिसे हासिल करना एक समय पर नामुमकिन जैसा लगता था. लेकिन रन मशीन के नाम से दुनिया भर में मशहूर विराट ने ऐसा कर दिखाया है.

गज़ब : सरकारी राशन की दुकानों में भी पहुंचा प्लास्टिक चावल

सचिन से 175 कम पारियों में महारिकॉर्ड की बराबरी की
विराट के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने अपने आदर्श सचिन से 175 कम पारियों में ही यह कीर्तिमान हासिल किया है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 49 शतक जड़े थे. वहीं कोहली ने 259 वनडे मैचों की 251 पारियों में ही 49 शतक ठोंककर तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 31 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1721145916084879539/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721145916084879539%7Ctwgr%5E374a14fa50ac2b497ae1ba986139b340a99345a5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3262892572552315444.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html

35वें बर्थडे पर किया कमाल
खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में, कोहली ने रविवार को अपने 35वें जन्मदिन पर अपना ऐतिहासिक 49वां एकदिवसीय शतक बनाया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (326/5) का स्कोर बनाया. ईडन गार्डन्स का विराट के साथ विशेष जुड़ाव है क्योंकि उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर अपना पहला वनडे शतक भी बनाया था.

https://twitter.com/BCCI/status/1721139244906025008/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721139244906025008%7Ctwgr%5Ec38bbc62273c7aa52ba47b9ce64b31d15d28ccb8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3262892572552315444.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html

यह सिर्फ कोहली और उनकी आभा ही थी जो स्टेडियम में छा गई और हजारों दर्शक इतिहास के साक्षी बने. क्रिकेट के सभी प्रारूपों में जिस तरह की निरंतरता उन्होंने दिखाई है, उसे देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों के लिए विराट कोहली का शतक कोई नई बात नहीं है. लेकिन 49वां शतक हमेशा कोहली के लिए एक विशेष स्थान रखेगा क्योंकि उन्होंने महान मास्टर ब्लास्टर के साथ अपना नाम भी दर्ज करा लिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1721141805159506133/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721141805159506133%7Ctwgr%5E5e80bfd53e659d7de4f5f0bb2c593e9f17309714%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-3262892572552315444.ampproject.net%2F2310201815000%2Fframe.html

पारी के बाद कोहली ने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था. कोहली ने कहा, ’10वें ओवर के बाद गेंद ने पकड़ना और घूमना शुरू कर दिया, यह धीमी हो गई और फिर मेरी भूमिका मेरे आसपास खेल रहे अन्य लोगों के साथ गहरी बल्लेबाजी करने की थी. टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था’.

इस शतक के साथ उन्होंने खुद को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में एक अलग मुकाम साबित करते हुए एक विशेष उपलब्धि हासिल की. कोहली ने अपना वनडे डेब्यू 2008 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ किया था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आए दिन वो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. कोहली की काबिलियत और रनों के लिए उनकी भूख को देखते हुए वो दिन दूर नहीं जब वो महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों से आगे निकल जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button