धड़ल्ले से जारी है जुआ व सट्टा का अवैध कारोबार, पुलिस नाकाम
जुआ सट्टा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है इन पर नकेल कसने में कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
Illegal business of gambling and betting continues in full swing, police failed
गौरव गुप्ता, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों जुआ सट्टा का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है इन पर नकेल कसने में कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कोतवाली पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती दिख रही है कोतवाली क्षेत्र में जुआ-सट्टा संचालित करने वालें माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का उन्हें तनीक भी खौफ नहीं है वही कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर,बंगाली कालोनी,हाथीखाना, बिन्दुखत्ता,हल्दूचौड सहित कई ग्रामीण इलाको में यह अवैध काम संचालित किया जा रहा है वही सूत्रों की मानें तो इन ईलाकों में रोज जगह बदल बदलकर लगभग 3 से 5 लाखों रूपये का जुआ का कारोबार होता है।
बिग ब्रेकिंग : रिश्वत लेते सिपाही रंगे हाथों गिरफ्तार
बताते चले कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के नाक के नीचे चौक-चौराहों सहित ठेलो,ढाबों,दुकान तथा चाय की दुकानों में खुलेआम सट्टा-पट्टी का धंधा चलाया जा रहा है वही नगर में कोतवाली होने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा करता है इसके अलावा इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को सत्ता का भी समर्थन मिला हुआ है।
खुलासा : (उत्तराखंड) मदरसे में पढ़ रहे हिंदू छात्र! पढ़िए अपडेट..
वहीं कभी-कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है जबकि हकीकत यह है कि सटोरियों और जुआरियों के कारनामों को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार नगर सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर फल-फूल रहा है जिसके चलते क्षेत्र में सट्टा खाईवालों और जुआरी की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है इस अवैध कारोबार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक स्थानीय लोग ही नहीं बल्की दूर-दूर से भी लोग आते हैं
विराट कोहली ने बर्थडे पर रचा इतिहास! जड़ा रिकॉर्ड 49वां वनडे शतक
और लाखों के सट्टा और जुआ में दांव लगाते हैं सूत्रों के मुताबित हल्दूचौड़, बिन्दुखत्ता,शान्तिपुरी और किच्छा के लोग सट्टा और जुआ खेलने लालकुआं पहुचते हैं तथा नगर के सटोरी फ़ोन के माध्यम से भी इन सट्टा कारोबारियों से सम्पर्क कर सट्टा पट्टी में नाम लिखने को भी कहते है।क्षेत्र में चल रहे इस कारोबार के जद में बेरोजगारों और नाबालिग बच्चे भी आ रहे हैं इस अवैध कारोबार में इन सबकी संलिप्तता चिंताजनक है कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बेरोजगारों और नाबालिग बच्चों के स्तर में इजाफा हो रहा है वही क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ एवं सट्टे के कारोबार पर पुलिस की मेहरबानी कहीं ना कहीं उसकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।