
चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर भाजपा विधायक का विरोध
जैसे पूर्व मे तीरथ रावत (पूर्व मुख्यमंत्री) के उत्तरकाशी दौरे पर उनका जनता द्वारा विरोध किया गया है। वह चलन अब चुनाव नजदीक आते ही ओर तेज होने लगा है। पौडी विधायक मुकेश कोली कल्जीखाल विकासखंड की असवालस्यूँ पट्टी के थैर गाँव मे जनता मिलन के लिये गये जहा उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा जहाँ लम्बे समय से सड़क के डामरीकरण की मांग चल रही थी जो आज तक पूर्ण नहीं हुयी थी जिसके चलते ग्रामीणो द्वारा विरोध का सामना करना पड़ता है।
दूसरी ओर एक गुट मुखर होकर भाजपा के वर्तमान विधायक मुकेश कोली के टिकट काटने की मांग कर रहा है। जिस तरह जगह जगह भाजपा विधायक का विरोध हो रहा है ये परिस्थितिया भाजपा विधायक मुकेश कोली के खिलाफ ही जाती दिखाई दे रही है।