ब्रेकिंग : घर से बाहर निकलने से पहले जरूर देखें यह ट्रैफिक प्लान नहीं तो होना पड़ेगा परेशान
Breaking: Before leaving the house, definitely check this traffic plan, otherwise you will have to worry.
देहरादून : गुरुवार को मिलाद-उन-नबी बारावफात / अनन्त चतुर्दशी / गणेश चतुर्दशी के अवसर पर देहरादून शहर क्षेत्र में प्रस्तावित शोभायात्रा / जुलूसों का रुट प्लान निम्नवत रहेगा
ब्रेकिंग : धामी सरकार में इन नेताओं को मिले दायित्व
मिलाद-उन-नबी जलूस
बह्मपुरी पटेलनगर – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक – दून चौक – बुद्धा चौक से रेंजर्स कॉलेज के समीप जमालशाह बाबा मजार तक
1. जुलूस के ब्रह्पुरी पटेलनगर से प्रस्थान होने पर पटेलनगर मण्डी, लालपुल, सहारनपुर चौक से वाहन जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किये जायेंगे जो कि बल्लुपूर चौक से होते हुए घण्टाघर की ओर भेजे जायेंगे ।
शर्मनाक : इधर प्रेमी ने किया दुष्कर्म! उधर भाई ने भी दिया धोखा! केस दर्ज
2. जुलूस द्रोण कट पास होने पर समस्त डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा व द्रोण कट, तहसील चौक से कोई भी वाहन दून चौक एवं बुद्धा चौक की ओर न भेजते हुए सीधा दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा
दिगम्बर जैन भवन – सहारनपुर चौक – पल्टन बाजार – डिस्पेन्सरी रोड – राजा रोड – दिगम्बर जैन भवन तक
ब्रेकिंग : CHC अगस्त्यमुनि में हुआ आयुष्मान भवः विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन
1. शोभायात्रा दिगम्बर जैन भवन से प्रस्थान होने पर प्रिन्स से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों को प्रिन्स चौक से रेसकोर्स चौक / धर्मपुर होते हुए आईएसबीटी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
2. घण्टाघर के पास शोभायात्रा पहुंचने पर दर्शनलाल से घण्टाघर आने वाले वाहनों को लेंसडाउन चौक की ओर भेजे जायेंगे।
3. राजा रोड से गांधी रोड पर शोभायात्रा के पहुंचने पर प्रिन्स चौक से तहसील चौक की आने वाले वाहनों को चन्दन नगर कट से कचहरी रोड होते हुए द्रोण कट की ओर भेजा जायेगा।
डायवर्जन किये जाने का समय प्रातः 09.30 बजे से शोभायात्रा / जुलूस समाप्त होने तक
यहां दीमक ने चखा नोटों का स्वाद ! चट कर गई लाखों
देहरादून की सभ्रान्त जनता से अनुरोध है कि उक्त मार्गो (सहारनपुर रोड / गांधी रोड / दर्शन लाल चौक / घण्टाघर /प्रिन्स चौक) आदि मार्गों / क्षेत्रों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग किया जाए तथा दुपहिया वाहनों का प्रयोग अधिक से अधिक किया जाए, डायवर्जन का पालन कर यातायात पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।