Uncategorizedउत्तराखंड

जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बनायेंगे अपना आभा अकाउंट

_14 अंकों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या है आभा आई०डी०_

All departmental officers and employees of the district will create their own Abha account.

देहरादून : आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में अब समस्त जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित निजी चिकित्सलयों के स्टाफ की आभा आई0डी0 स्वयं विभाग/संस्थान स्तर पर बनाई जायेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून डॉ0 संजय जैन ने पत्र लिखकर शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जनपद में संचालित समस्त निजी चिकित्सालयों को इस संबंध में पत्र लिखा है। सभी विभाग अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आभा आई डी बनवाने हेतु निर्देशित करेंगे। समस्त विभाग आभा आई0डी0 बनावाने संबंधी दैनिक रिपोर्ट भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

ब्रेकिंग : 5 दिवसीय गढ़-कुमाऊं भ्रमण पर रहेंगे मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के साथ-साथ जनपद देहरादून में भी आयुष्मान भवः अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सम्स्त नागरिकों की आभा आई0डी0 तैयार की जानी है। आभा आई0डी0 के संबंध में दैनिक प्रगति की रिपोर्ट भी भारत सरकार के पोर्टल पर अपडेट की जानी है।

रोबोट करेगा धामी सरकार का काम आसान !!

क्या है आभा आई0डी0

आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट को आभा आई0डी0 के नाम से जाना जाता है। यह एक यूनिक आई0डी0 के रूप में कार्य करती है। सभी आयु वर्ग के व्यक्त्यिों के लिए यह अनिवार्य है। इस अकाउंट में व्यक्ति के स्वास्थ्य, उपचार तथा जांच संबंधी समस्त रिकॉर्ड दर्ज किये जायेंगे। आभा अकाउंट में स्वास्थ्य संबंधी समस्त लाभाकारी योजनाओं , बीमा आदि का विवरण दर्ज किया जायेगा।

ब्रेकिंग : प्रसिद्ध स्टंटमैन चमन वर्मा को BJP कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने दी प्रोत्साहन राशि

स्वयं कैसे बना सकते हैं आभा अकाउंट

1- अपना आभा अकाउंट बनाने के लिए https://abha.abdm.gov.in/register पर लॉग इन करना होगा।
2- आधार नंबर या वाहन लाइसेंस नंबर दर्ज करने पर ओटीपी ऑथेंटिकेशन प्राप्त होगा।
3- ओटीपी दर्ज करते ही आप अपना आभा अकाउंट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button