बड़ी खबर : घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार रिश्वतखोर बैंक मैनेजर
रिश्वतखोर बैंक मैनेजर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, भैंस के लिए लोन की एवज में ग्रामीण से मांगी घूस
Big news: Bribery bank manager arrested red handed while taking bribe
देहरादून : भैंस के लिए लोन पास करने की एवज में रिश्वत मांगने वाले जिला सहकारी बैंक के मैनेजर को आज विजिलेंस ने चार हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। निदेशक सतर्कता द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरूस्कार की घोषणा की गयी ।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक
शिकायतकर्ता अमन निवासी पीतपुर, लक्सर, हरिद्वार ने टोल फ्री नम्बर-1064 पर शिकायत की कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी, चचेरे भाई मोनू कुमार और पड़ोसी राहुल कुमार ने दीनदयाल योजना के अन्तर्गत भैंस खरीदने के लिए एक-एक लाख लोन के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूनपुर, बहादराबाद, हरिद्वार में आवेदन किया था।
इस वक्त की बड़ी खबर! UCC पर CM धामी का बड़ा बयान
जब वह ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार से मिले तो मैंनेजर ने तीनों का लोन पास करने की एवज में 11-11 हजार यानि कुल 33 हजार रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता के हामी भरने पर मैनेजर ने तीनों खातों में एक-एक लाख रुपये डाल दिए। खातों में पैसा आने पर शिकायतकर्ता ने 19 सितंबर को 29000 रुपए बतौर रिश्वत के रूप में मैंनेजर को दे दिए। अगले दिन 20 सितंबर को मैनेजर ने मोनू से शेष 4000 रुपए की मांग की।
बड़ी ख़बर : 2 करोड़ से ज्यादा की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पीड़ितों ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। आज शाम को विजिलेंस देहरादून सेक्टर की टीम ने जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरूबपुर के शाखा प्रबन्धक संदीप कुमार को शिकायतकर्ता से चार हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।