Uncategorized

Canada Vs India: भारत सरकार ने छात्रों और नागरिकों को किया अलर्ट! जारी की एडवाइजरी

कनाडा में भारतीय और भारतीय छात्रों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कनाडा में रहने या वहां की यात्रा करने का विचार कर रहे भारतीयों और भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद शुरू हुआ विवाद गहराता ही जा रहा है। वहीं, खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों और वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

बड़ी खबर: शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में भर्ती पर फिर लगाई रोक

कनाडा और भारत के बीच तनातनी को देखते हुए भारत सरकार ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार ने बुधवार को कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों को सलाह दी कि “कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक हेट क्राइम और हिंसा के मद्देनजर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही वहां मौजूद भारतीयों को कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं.

उत्तराखंड : यहां दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत! 2 घायल

दरअसल, भारत सरकार ने कनाडा में मौजूद भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह इसलिए दी है, क्योंकि कनाडा सरकार ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाया है. इसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट खुलकर सामने आई है. यह विवाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की “संभावित” रूप से शामिल होने के आरोपों के बाद शुरू हुआ है. कनाडा के हाउस ऑफ कामंस में भी इसका जिक्र किया गया है.

अंबानी के घर आयोजित समारोह में शामिल हुए फिल्मी सितारे, पंजाबी सूट में दिखीं ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा और घृणा-अपराधों के मद्देनजर अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है. एडवाइजरी में भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने के कारण भारतीय राजनयिकों और भारतीयों के एक वर्ग को निशाना बनाए जाने का भी जिक्र है.

ब्रेकिंग : हाईवे पर पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस

कनाडा में ऐसी जगहों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, जहां ऐसी वारदात हुई हैं. कनाडा में गिरती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारतीय छात्रों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

भारतीयों और भारतीय छात्रों को ओटावा (कनाडा) में भारतीय उच्चायोग में रजिस्टर करवाने का कहा गया है. भारतीय नागरिक भारत के महावाणिज्य दूतावास जो की टोरंटो (Toronto) और वैंकूवर (Vancouver) में स्थित है वहां पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. रजिस्ट्रेशन मदद नाम की वेबसाइट (madad.gov.in) के माध्यम से किया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन कराने से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में सक्षम होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button