Big News : लोकसभा में पेश हुआ बिल! PM मोदी ने की घोषणा
नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल लोकसभा में पेश
दिल्ली : महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को संसद में पेश किया. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सभी दलों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की थी. केंद्रीय मंत्री ने जब यह बिल पेश किया तो संसद में जोरदार हंगामा हुआ.
महिला आरक्षण बिल के तहत विधानसभा की 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा लोकसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यानी 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी. साथ ही दिल्ली विधानसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा.
वही संसद ने बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हिन्दुत्व की चर्चा तो होती है, क्या हम ‘हिन्दीत्व’ पर आ जाएंगे?’ उनके भाषण के दौरान बाद में हंगामा भी होता हुआ दिखा. दरअसल, स्पीकर ओम बिड़ला सहित कई सदस्य उनके बैठ जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखनी जारी रखी. इस दौरान ही सदन में जमकर नारेबाजी होने लगी. इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला अधीर रंजन को अपनी बात खत्न करने के लिए कहते रहे. ओम बिड़ला ने कहा कि आज का दिन महिला आरक्षण के लिए है. इसलिए बाकी बातें बाद में रखिएगा.
लोकसभा में बोल रहे हैं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
लोकसभा में बोल रहे हैं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल.14:15 September 19केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पेश कियाकेंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किया.
अधीर रंजन चौधरी ने पने भाषण के दौरान संविधान का पाठ किया
#NewParliamentBuilding में चल रही है #LokSabha की कार्यवाही। #SpecialSession pic.twitter.com/wwdZB92d0I
— SansadTV (@sansad_tv) September 19, 2023
नये संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही चल रही है. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन बोल रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण के दौरान संविधान का पाठ किया. उन्होंने लोकसभा में उपाध्यक्ष के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि सबसे पहले राजीव गांधी की सरकार के समय ही सबसे पहले महिला आरक्षण बिल लाने की बात कही.
पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के की घोषणा की
"इस नए संसद भवन में आप सभी माननीय सांसदों का भी हृदय से स्वागत करता हूं।
ये अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। आजादी के अमृतकाल का ये कुशाकाल है।"
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला भाषण#NewParliamentBuilding #SpecialSession pic.twitter.com/V4RQGBOxeR
— SansadTV (@sansad_tv) September 19, 2023
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल को पारित करने के लिए बिल के नाम की घोषणा की. उन्होंने दोनों सभाओं के सांसदों से इस मामले में सहयोग करने की अपील की.
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला भाषण
"इस नए संसद भवन में आप सभी माननीय सांसदों का भी हृदय से स्वागत करता हूं।
ये अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। आजादी के अमृतकाल का ये कुशाकाल है।"
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पहला भाषण#NewParliamentBuilding #SpecialSession pic.twitter.com/V4RQGBOxeR
— SansadTV (@sansad_tv) September 19, 2023
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना पहला भाषण दे रहे हैं. उन्होंने क्षमा पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पूरी विनम्रता से सभी सांसदों और देश वासियों से मिच्छामी दुक्कड़म कहना चाहता हूं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन के लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है. यह आजादी के अमृत काल की सुबह है. नए संसद भवन के लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की आसमान छूती सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है. भारत की अध्यक्षता में G20 का असाधारण आयोजन वैश्विक वांछित प्रभाव पाने जैसी अनूठी उपलब्धियां हासिल करने का अवसर बन गया. इसी के आलोक में आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र के प्रतीक- नए संसद भवन में कार्यवाही आज से शुरू हो रही है. पीएम मोदी ने नए संसद भवन में पहला भाषण देते हुए कहा कि संसदीय लोकतंत्र का जब ये नया गृह प्रवेश हो रहा है, यहां आजादी की पहली किरण का साक्षी, पवित्र सेन्गॉल…ये वो सेन्गॉल है जिसको भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का स्पर्श हुआ था। ये सेन्गॉल हमें महत्वपूर्ण अतीत से जोड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहूंगा कि हम सब हमारे श्रमिकों का, हमारे कामगारों का, हमारे इंजीनियर्स का हृदय से धन्यवाद करें. उनके द्वारा निर्मित ये भवन उनको प्रेरणा देने वाला है. इसके लिए 30 हजार से ज्यादा श्रमिकों ने परिश्रम किया है, पसीना बहाया है.
इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं : पीएम मोदी
#WATCH | In the Lok Sabha of the new Parliament building, PM Narendra Modi says, "…I extend my heartiest welcome to all of you in this new Parliament building. This occasion is unprecedented in several ways. This is the dawn of Azadi ka Amrit Kaal…" pic.twitter.com/JbVM43eXLv
— ANI (@ANI) September 19, 2023
नए संसद भवन के लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है. यह आजादी के अमृत काल की सुबह है.
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों का किया संबोधित
"माननीय सदस्यगण, आज हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम संसद के नए भवन में लोक सभा की पहली बैठक आरंभ कर रहे हैं।"
शुरू हुई #LokSabha की कार्यवाही। #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/HyST63Ohvh
— SansadTV (@sansad_tv) September 19, 2023
लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यगण, आज हमारे देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम संसद के नए भवन में लोक सभा की पहली बैठक आरंभ कर रहे हैं.