मंत्री हो तो ऐसा, जानें क्यों हो रही इतनी तारीफ!
आज उन्होंने जो काम किया, उसकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।
If a minister is like this, know why he is being praised so much!
देहरादून। उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा यूं ही नहीं हर किसी के दिलों पर राज करते हैं। आम पब्लिक हो या फिर विपक्षी उनके काम की तारीफ जरूर सुनने को मिलेगी। आज उन्होंने जो काम किया, उसकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।दरअसल, मंत्री सौरभ बहुगुणा विधानसभा क्षेत्र के सितारगंज में गत देर रात सिडकुल से लौट रहे थे, तभी मंत्री सड़क किनारे चोटिल गौवंशीय पशु पर नजर पड़ गई।
बड़ी ख़बर : PM के ऐतिहासिक फैसले पर टिकी सबकी निगाहें
मंत्री ने काफिला रोका और खुद गौवंशीय पशु को अपनी मोबाइल टॉर्च की लाइट से देखने लगे। गौवंशीय पशु की स्थिति भांफते हुए मंत्री ने मौके पर ही क्षेत्र की पशुपालन टीम को फोन कर पूरी जानकारी दी।कुछ ही देर बाद पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम वहां पहुंची और गौवंशीय पशु का इलाज करने में जुट गए। इस दौरान कुछ डॉक्टरों ने मंत्री से जाने का अनुरोध किया। लेकिन मंत्री ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर खुद इलाज होने तक मौके पर खड़े रहे। इससे पशुपालन विभाग के डॉक्टरों का हौसला अफजाई हुआ और चोटिल गौवंशीय पशु को भी इलाज मिल गया।
फैसला : ‘रील बनाकर पैसे कमाना इस्लाम में हराम’
इस काम के कुछ अंश जब मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की तो उनकी हर किसी ने तारीफ की। बहरहाल उत्तराखंड में न केवल सरकार की किरकिरी कराने वाले मंत्री ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे काबिल और जनता के चहेते जनप्रतिनिधि भी हैं, जो लीक से हटकर काम कर सरकार की मंशा को आगे बढ़ा रहे हैं। पढ़िए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने क्या लिखा अपने फसेबुक पेज पर……………पशुपालन विभाग की टीम का जताया आभार
विद्युत विभाग के खिलाफ सुराज सेवा दल ने भरी हुंकार, CM को भेजा ज्ञापन
“सिडकुल से लौटते समय सितारगंज में सड़क किनारे एक चोटिल गौवंशीय पशु पर नज़र पड़ी। गाड़ी रोककर देखा तो पशु घायल अवस्था में कराह रहा था। इसके बाद तत्काल रूप से पशुपालन विभाग को सूचित किया और पशु चिकित्सकों ने फौरन गौवंशीय पशु का उपचार किया। फिलहाल गौवंशीय पशु पहले से बहुत बेहतर है। इतनी रात गए भी एक कॉल पर हाज़िर होने के लिए पशुपालन विभाग की टीम का आभार व्यक्त करता हूं।”