लालकुआं: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल नेगी ने कांग्रेस से पेश की दावेदारी

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बरिष्ठ काग्रेंस नेता गोपाल नेगी ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर चुनावी मैदान में ताल ठोकते हुए काग्रेंस से अपनी दावेदारी लालकुआ विधानसभा से पेश की है। पत्रकार वार्ता के दौरान गोपाल नेगी ने कहा कि में काग्रेंस पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रहा हूं।
उन्होंने कहा वे पूर्व ग्राम प्रधान से ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य कई पदों पर रहकर जनता की सेवा कर चुके है उन्होंने कहा उनके पिता भी नैनीताल विधानसभा से एक बार विधायक रहे चुके है और इसके अलावा लालकुआ कि जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त है जिसके हमारा हक इस विधानसभा सीट पर बनता है उन्होंने वे कार्यकर्ताओं कि मदद और जनता के अशीर्वाद से लालकुआ विधानसभा सीट पर काग्रेंस से टिकट मांग करते है उन्होंने कहा कि वे 2007 व 2012 और 2017 में पार्टी से टिकट कि मांग कर चुके है उन्होंने कहा कि काग्रेंस पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के आलाकमान को यह तय करना होगा एंव टिकट भी उन्हें देनी होगी। जिससे सम्पूर्ण विधानसभा कि जनता की सेवा करने का मौका मिलें।
उन्होंने कहा कि यदि काग्रेंस पार्टी मुझे टिकट देकर लालकुआ विधानसभा से उम्मीदवार बनाती है तो में पार्टी पूर्णतया विश्वास दिलाता हूं कि लालकुआ विधानसभा की यह सीट भारी मतों से जीतकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे जिसका श्रेय मेरी पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता को जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनते ही विधानसभा के हर गावों में सड़क व पेयजल ,बिजली के पुख्ता इतंजाम होगें, स्थानीय लोगों को रोजगार की प्राथमिकता”कन्या डिग्री कालेज कि स्थापना” गोलानदी में तटबंधों का निर्माण,लालकुआ शहर को मालिकाना हक व नगर पंचायत का विस्तारीकरण के साथ साथ बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव बनाने कि लड़ाई के लिए में सकंल्पबद्ध रहूंगा उन्होंने कहा कि इस बार लालकुआ विधानसभा कि जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस बार में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान हमारी इन बातों पर गौर करें एंव टिकट देकर विधानसभा कि जनता पर विश्वास कायम करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही हैं इसलिए पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तथा निर्दलीय लड़ने का उनका कोई भी मन नहीं है और ना ही किसी निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में जायेंगे।