उत्तराखंड

दौलत राम वर्मा की पुलिस टीम में शेखर मल्होत्रा व कमल बिष्ट की स्मैक तस्कर को पकड़ने में रही अहम भूमिका

स्मैक तस्करों पर नये एस.एस.पी. नैनीताल का कड़ा प्रहार,कोतवाली लालकुआ के प्रभारी निरीक्षक दौलत राम वर्मा की पुलिस टीम ने 17.92 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

लालकुआं कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शेखर मल्होत्रा की कुशल सुरागरशी व पताकशी में कई चरस, स्मैक, शराब के तस्कर गये जेल, कई बार उत्तराखंड के डीजीपी, कुमाऊ के आईजी, नैनीताल के एसएसपी भी कर चुके है कांस्टेबल शेखर मल्होत्रा का सम्मान

लालकुआं से गौरव गुप्ता : प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय* द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़ करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

Weather : आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इसी क्रम में * हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के सफल पर्यवेक्षण में * डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ* के नेतृत्व में थाना स्तर गठित पुलिस टीम *उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ द्वारा मय हमराही कर्मगणों* के सुभाषनगर बैरियर से आगे शमशान घाट के पास लालकुआं चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति प्रदीप मिर्धा पुत्र प्रफुल्ल मिर्धा निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआ नैनीताल उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 17.92 ग्राम स्मैक बरामद गिरफ्तार किया गया।

ब्रेकिंग : SSP की फोटो समेत प्रकाशित करवा दिया विज्ञापन! होगी कारवाई

गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली लालकुआँ में मुकदमा एफआईआर न0- 242/23 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में कई मामलों जेल जा चुका जिसका आपराधिक इतिहास निम्न हैं।

Breaking : कैबिनेट लेगी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों पर निर्णय

आपराधिक इतिहास

1- FIR NO 178/17 आरटी 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2- FIR NO 112/19 धारा 25 आर्म्स act
3- FIR NO 163/22 धारा 60 आबकारी अधि०
4- FIR NO 237/22 धारा 60 आबकारी अधि
5- FIR NO 258/22 धारा 8/21 NDPS Act
6- FIR NO 342/22 धारा 8/20 Act
7- गुण्डा चालानी रिपोर्ट क्र०सं०- 11/22

पुलिस टीम

1- SHO डी0आर0 वर्मा
2-उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
3- कानि0 चन्द्र शेखर
4- कनि0 कमल विष्ट

विवेचक- उ0नि0 वन्दना चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button