उत्तराखंड

पुलिस का एक सिपाही ने कर्तव्य निष्ठा, लग्न,परिश्रम,मेहनत से बढ़ाया लालकुआं कोतवाली पुलिस का मान

नैनीताल- लालकुआं से गौरव गुप्ता : लालकुआं कोतवाली के कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, तेज तर्रार, कुशल प्रबंधन, उत्कृष्ट सेवा के लिये आईजी नीलेश आनंद भरणे ने की प्रशंसा, दिया प्रशंसा पत्र,

लालकुआं कोतवाली में तैनात कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा को कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने भूरी भूरी की प्रशंसा, नैनीताल के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने दिया प्रशंसा पत्र,

कल कुमाऊ के पुलिस मुखिया नीलेश आनंद भरणे ने कई पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, तेज तर्रार, कुशल प्रबंधन, उत्कृष्ट सेवा के लिये उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, लालकुआं कोतवाली के सिपाही चंद्रशेखर मल्होत्रा सहित कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया प्रशंसा पत्र,

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉं. नीलेश आनन्द भरणें की अध्य़क्षता में कुमायूँ परिक्षेत्र की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया , गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ. मंजू नाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री देवेन्द्र पिंचा, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे ,व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ श्री लोकेश्वर सिंह, co रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा, परिक्षेत्रीय तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी/ थाना प्रभारी ऑनलाईन के माध्यम से मौजूद रहे से मौजूद रहे गोष्ठी में निम्न बिदुओं पर आदेश निर्देश /सम्मान प्रदान किये गये ।
1- वर्ष 2023 में कुमायूँ परिक्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था , जनहित में, जागरुकता में , राहत बचाव, आदि क्षेत्रों अच्छा कार्य करने वाले कुल 109 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रसंशा पत्र तथा प्रतीक चिन्ह दिया गया । जिनमें निरीक्षक -03, उपनिरीक्षक-34 अपर उ0नि0 -02, हे0का0- 12, का0-39, फआयरमैन-07 एल आई यू-2 , अनुचर-8, पुलिस दूरसंचार-2
2- कुमायूँ परिक्षेत्र के थानों का माह जुलाई का मूल्यांकन कर उनके कार्यों के आधार पर मैदानी क्षेत्र 25 थानों में से प्रथम पांच थाने लालकुऑ,हल्द्वानी,बनभूलपुरा, रामनगर तथा चोरगलिया रहे तथा अन्तिम पांच सितारगंज,गदरपुर, खटीमा, आई0टी0आई0 तथा रुद्रपुर रहे ।
3- पर्वतीय क्षेत्र के 49 थानों में रैकिंग के आधार पर प्रथम पांच रीठा, मुनस्यारी ,कौसानी, पिथौरागढ, तल्लीताल तथा अन्तिम पांच बलुवाकोट,धौलछीना, बैजनाथ, देघाट तथा मल्लीताल रहे ।
4- प्रथम 05 थानों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अन्तिम थानों को निर्देशित किया गया अपने कार्य क्षेत्र को बेहतर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
6- समस्त अधिकारियों को संगीन अपराधों की रोकथाम हेतु कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए l
7- अनावश्यक रूप से की विवेचना लंबित ना रखी जाए l
8- महिला अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पर अंकुश लगाएं जनजागृति के आधार पर महिलाओं को जागृत कराएं
9- महिलाओं से संबंधित मामलों में तुरन्त उच्च अधिकारी को सूचित करते हुए तत्काल f.i.r. पंजीकरण की जाए
10- डायल 112 की समीक्षा कर डायल 112 की गाड़ियों का सही से प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया
11- संपत्ति जब्तीकरण के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करेंगे
12- एनडीपीएस एक्ट गुंडा एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्रवाई करे
13-ANTF को जैकेट दी जाए तथा डॉग स्क्वाड को उसके साथ भेजा जाए नशा करने वालों को पकड़कर उनकी प्रोफाइल कर रजिस्टर में उनके नाम अंकित की जाएं नशे पर हर हाल में अंकुश लगाया जाए
14- माल का निस्तारण अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है माल निस्तारण हेतु अभियान चलाकर निस्तारण किया जाए
15- सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एवं फेक न्यूज़ गलत पोस्ट वीडियो करने वालों पर काउंसलिंग करा ली यदि उसके बाद भी नहीं मानता है तो उन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करें
16- बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन शत-प्रतिशत करवाएं जिसके पास अच्छा कोई नहीं होगा इसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी अग्रिम सत्यापन की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दें
17- गंभीर अपराधों के जैसे लूट हत्या, डकैती के wanted को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
18- बीट व्यवस्था को मजबूत करने हेतु समस्त को स्थाई सिम कार्ड वितरण करने यह निर्देश दिए
19- पब्लिक और ओरिएंटेड पुलिस इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता
20- यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु शॉर्ट टर्म स्थाई सॉल्यूशन पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया
21- सत्यापन की कार्यवाही हेतु सिंगल विंडो सिस्टम में हेड कांस्टेबल को प्रभारी बनाते हुए एक सेल का गठन किया जाए।
22- साइबर अपराधों पर रोकथाम हेतु पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button