
आरोपी छात्र नेता ने किया सरेंडर: सूत्र
रिपोर्ट मुकेश कुमार: लालकुआं क्षेत्र में आये दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं ने कोतवाली पुलिस कि सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है यहां बिंदुखत्ता क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि मामूली विवाद को लेकर बीती रात्रि एक छात्र नेता ने शास्त्री नगर निवासी युवक पर फायर झोंक दिया जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
वही घटना की सूचना जैसे लोगों को मिली तो आनन-फानन में घायल युवक को हल्द्वानी में चिकित्सा के लिए ले गए। जहां युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
इधर घाटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपने आपको कोतवाल में सरेंडर कर दिया है। कालिका मंदिर के पास देर रात मामूली विवाद पर स्थानीय एक छात्र नेता ने एक युवक पर फायर ठोक दिया जिससे युवक वहां से जान बचाकर भागा, इस घटना में फायर झोकने के बाद आरोपी छात्र नेता मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर निवासी युवक धीरज पांडे कालिका मंदिर के पास किसी काम से गया हुआ था इस दौरान मामूली विवाद पर स्थानीय छात्र नेता ने धीरज पांडे के सर पर पहले बंदूक की बट से हमला बोल दिया। जिसके बाद फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया
युवक के सर में काफी चोट होने पर युवक को हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है हमले का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने आज सुबह कोतवाली लालकुआ में अपने आप को सरेंडर कर दिया है। जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है।