
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: डोईवाला के लच्छीवाला रेंज अंतर्गत आबादी क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है जिस कारण हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो रही है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता मृगेन्द्र चौहान ने कहा कि वन विभाग को इस और उचित व ठोस कार्रवाई करनी चाहिए जिससे कि किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके। हाथी भी अपनी सीमा के अंदर ही रहे, तो वहीं किसानों ने नुकसान हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है। साथ ही हाथियों की रोकथाम के लिए भी वन विभाग से ठोस कदम उठाने के लिए कहा है।