उत्तराखंड

जिलाधिकारी वंदना चौहान ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में किया भ्रमण, सुनी जन समस्याएं

लालकुआं, गौरव गुप्ता। जिलाधिकारी वंदना चौहान आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर रही इस दौरान उन्होंने मोतीनगर में बना रहे उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को कम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 109 का निरीक्षण किया इस दौरान कुछ स्थानों पर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर समस्याएं सामने आई जिसके समाधान को लिए उन्होंने नेशनल हाईवे डिपार्टमेंट और उप जिलाधिकारी को आपसी सामंजस्य बनाकर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

Breaking : G20 बैठक के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर सर्विस बंद

इसी क्रम में उन्होंने गौलापार लछमपुर पहुंचकर एक सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए फिर उन्होंने गौलापार और नकैल को जोड़ने वाले पुल का भी निरीक्षण किया और कहा कि मई माह में कार्य प्रारंभ हुआ है मगर बरसात की वजह से कार्य में देरी हुई अब संबंधित विभाग के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Video! देहरादून : विधानसभा सत्र! सुराज सेवा दल की चेतावनी! धारा 144 लागू

इस दौरान उन्होंने ग्राम नकैल में जनसभा का आयोजन किया जिसमें सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और वन विभाग सहित लोक निर्माण विभाग से संबंधित ग्राम वासियों ने कई मुद्दे उठाए जिस पर कमियां मिलने पर जिलाधिकारी वंदना चौहान ने कई अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई और जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के सख्त निर्देश दिए।

ब्रेकिंग : CM आॅन India vs भारत : CM ने विपक्ष पर जमकर साधा निशान

इधर गौलापार भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनप्रतिनिधि जनता के पास पहुंच रहे हैं जिसका उदाहरण जिलाधिकारी महोदया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण एवं जन समस्याओं को सुनने के रूप में देखा जा सकता है उन्होंने कहा की एक जिलाधिकारी जब ग्रामीण क्षेत्र में खुद पहुंचकर जन समस्याएं सुन रही हैं तो संभव है कि ग्राम वासियों के कार्य में अवश्य तेजी आएगी और भाजपा सरकार में आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप कार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button