बड़कोट पुलिस द्वारा नशे फाइबर यातायात के संबंध में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
Public awareness campaign launched by Barkot police regarding drug addiction
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : बड़कोट पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट में नशे/साइबर/ यातायात के संबंध में चलाया गया जन जागरूकता अभियान
IG गढ़वाल ने उत्तरकाशी बस हादसे के घायलों का जाना हाल
आज प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट उत्तरकाशी के प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से बताया जानकारी दी गई l
मौसम अपडेट : आज इन इन जिलों में भारी बारिश के आसार! अलर्ट जारी
विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने/साइबर अपराध की रोकथाम एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया l
दु:खद : यहां यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त! 6 की मौत! कई घायल
इस अवसर पर उक्त संस्थान के प्राचार्य संदीप निगम व अधिकारी/कर्मचारी एवम यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंवार, म0उप निरीक्षक दीप्ति जगवान व sdrf बड़कोट की टीम से hc राजेश कुमार, का0 सहदेव, का0 संदीप, का0 अनमोल व का0 सुरेंद्र उपस्थित रहे l