अंतराष्ट्रीय

बल्लारट ऑस्ट्रेलिया में धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इस अवसर पर बाल कलाकार अर्जुन ने गिटार के साथ जन गण मन नामक गीत को खूबसूरती से उपस्थित सभी भारतीयों को सुनाया।

Independence Day celebrated with pomp and grandeur in Ballarat Australia

मंगलवार, 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस विक्टोरिया स्क्वायर, टाउन हॉल, बल्लारत, ऑस्ट्रेलिया के सामने मनाया गया, जिसमें भारतीय मूल के भारतीय बल्लारट के मेयर डेस हडसन, उप महापौर एमी जॉनसन, पार्षद बेलिंडा कोट्स और बल्लारट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष एलांगोवन शनमुगा की उपस्थिति मुख्य रूप से रही। .
मंच संचालन गीता सुनील ने बहुत अच्छे ढंग से किया।

ब्रेकिंग : UKPSC ने स्थगित की यह परीक्षा, पढ़िए

इस अवसर पर बाल कलाकार अर्जुन ने गिटार के साथ जन गण मन नामक गीत को खूबसूरती से उपस्थित सभी भारतीयों को सुनाया।

इस मौके पर सुभाष गोदारा, पद्मा गिरी, हरिक विमल, दलिया नवीन, रेनुका ज्योति, कुशांगी रगडवाले पशुवाला, स्वर्ण वेंटेधा, सुधा लोहाट, कासी रेड्डी, दिव्या आनंद, नवीन मन्नन, राजिंदर सिंह, प्रियम पटेल, प्रदुश नारायणन, नित्या विमल, सेमिना पीटर,जेवियर समानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर मुकेश बोहरा ने ध्वजारोहण कर किया मिष्ठान वितरण

भारत से आए चौधरी गजेंद्र सिंह दहिया जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान 4062 हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष, हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक/भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ पानीपत जिला सह संयोजक/पन्ना प्रमुख/पानीपत दक्षिणी शहरी मंडल मीडिया प्रभारी, पत्रकार एकता मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अपने बड़े बेटे पुलकित दहिया के साथ मौजूद रहे।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चौधरी गजेंद्र सिंह दहिया अपनी प्रिय छोटी बहन नवी कौर चौधरी का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिनके माध्यम से आज बल्लारट में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।

एक अद्भुत एवं अच्छा कार्यक्रम, जिसके लिए प्रिय छोटी बहन नवी कौर चौधरी एवं गीता सुनील बधाई के पात्र हैं।

जय हिन्द। वन्दे मातरम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button