उत्तराखंड

उत्तराखंड के रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में हुआ था ग्लोबल टाइगर डे

ग्लोबल टाइगर डे के सफल आयोजन होने पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन मोके पर कई वन अधिकारियो /वन कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

Global Tiger Day was held in Ramnagar Corbett National Park Ramnagar, Uttarakhand

गौरव गुप्ता।कुमाऊ के वन विभाग के मुखिया ने ग्लोबल टाइगर डे पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियो / कर्मचारियों को आज स्वतंत्रता दिवस के पावन मोके पर किया पुरस्कृत, कुमाऊं के वन मुखिया से पुरस्कृत होने पर खुशी से झूम उठे वन अधिकारी और वन कर्मचारी,

BJP के नेता ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जनता को दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड के रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर में हुआ था ग्लोबल टाइगर डे,

कुमाऊ के मुखिया पी के पात्रों के पूर्व में हुये ग्लोबल टाइगर डे के सफल आयोजन पर उत्तराखंड वन विभाग का बड़ा था मान और सम्मान,अपनी टीम की मेहनत देख व ग्लोबल टाइगर डे के सफल आयोजन होने पर गदगद हुये थे कुमाऊ के वन मुखिया पी के पात्रों,

ब्रेकिंग : UKPSC ने स्थगित की यह परीक्षा, पढ़िए

ग्लोबल टाइगर डे के सफल आयोजन होने पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन मोके पर कई वन अधिकारियो /वन कर्मचारियों को किया पुरस्कृत,

कुमाऊ के कई तेजतरार एसडीओ /रेंजर / डिप्टी रेंजर / वन दरोगा /वन रक्षक सहित कई वन कर्मियों को ग्लोबल डे में उत्कृष्ट कार्यों और कुमाऊ के वन विभाग में प्रभागों में तैनात वन अधिकारियो /वन कर्मचारियों ने वन्यजीव तस्करो , रिस्कयु, अवैध पातन, अवैध खनन को रोकने/तस्करो को पकड़ने पर कुमाऊ के मुखिया पी के पात्रों, पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्या, डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार, बाबू लाल,हिमांशु बागडी, प्रकाश चन्द्र आर्या सहित कई वन अधिकारियो ने किया वन अधिकारीयों /वन कर्मचारियों का सम्मान,

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CM धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं

टाइगर ग्लोबल डे के सफल आयोजन सफल होने पर कुमाऊ मुखिया पी के पात्रों की टीम में अनिल जोशी, संतोष पंत,अमित ग्वासाकोटी, पूनम केंथोला, राजकुमार,ममता चंद, किरन शाह व तेजतरार रेंजर रूप नारायण गौतम,जीतेन्द्र प्रसाद डिमरी,विजेंद्र अधिकारी, ललित आर्या, पूरन सिंह खनायत,घनानंद चन्याल, चंदन अधिकारी,पूरन जोशी, नवीन पवार,अशोक टम्टा डिप्टी रेंजर, कैलाश तिवारी,किशोर गोस्वामी ,मनोज जोशी डिप्टी रेंजर संदीप सूंठा वन दरोगा, पान सिंह मेहता,निर्मल रावत,आदि वन अधिकारियो / कर्मचारियों को मिला स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान,

BJP नेता दिपेन्द्र कोश्यारी ने देश वासियो को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

ग्लोबल टाइगर डे के सफल आयोजन व वन विभाग में ईमानदारी से उत्कृष्ट कार्यों करने पर होने पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन मोके पर कई वन अधिकारियो /वन कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत, पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी के वन संरक्षक दीप चन्द्र आर्या, संदीप कुमार डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, प्रकाश आर्या डीएफओ तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, हिमांशु बागडी तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर, बाबूलाल हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी को कुमाऊ मुखिया द्वारा किया गया पुरस्कृत,

कुमाऊ की वन विभाग के अधिकारी /कर्मचारी ने बहुत मेहनत और लग्न के साथ कार्य किया गया है उन्हें मेरे द्वारा वन संरक्षक हल्द्वानी दीप चन्द्र आर्य,संदीप कुमार, हिमांशु बागडी, प्रकाश चन्द्र आर्य, बाबू लाल द्वारा कई एसडीओ /रेंजर /डिप्टी रेंजर /वन दरोगा /महिला वन दरोगा, महिला वन रक्षक, वन रक्षक, और कई सविदा वनकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है, और कुमाऊ के 14 वन प्रभाग के अधिकारियो को बताया गया है जो प्रभाग में वन अधिकारी /वन कर्मचारी अच्छा कार्य वनो के प्रति मेहनत और लग्न से करते है।

उन्हें मौक़े पर पुरस्कृत किया जाये, पश्चिमी वृत्त हल्द्वानी की पांचो डिवीज़न में टाइगर की बड़ोंत्तरी का रिकॉर्ड आया है पांचो डिवीज़न के डीएफओ संदीप कुमार, हिमांशु बागडी, प्रकाश चन्द्र आर्या, बाबू लाल आदि को पुरस्कृत किया गया है,और अच्छा कार्य करने वाले वन कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा -पी के पात्रों, मुख्य वन संरक्षक नैनीताल कुमाऊ वन विभाग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button