उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस पर मुकेश बोहरा ने ध्वजारोहण कर किया मिष्ठान वितरण

झंडारोहण के पश्चात सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के हाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Mukesh Bohra hoisted the flag and distributed sweets on Independence Day

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत स्वतंत्र दिवस की पावन बेला पर अध्यक्ष नैनीताल मुकेश बोरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CM धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं

झंडारोहण के पश्चात सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के हाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें आंचल परिवार के सदस्यों सहित आंगनवाड़ी व स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

उत्तराखंड : यहां हवा में अटकी 21 यात्रियों से भरी रोडवेज़ बस

इस दौरान कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत, संचालक मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद, दीपा रैकवाल, दीपा बिष्ट, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन रीताजोशी ,प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम आईएएस पी एस खत्री, प्रभारी यांत्रिक हरीश बोरा, मोहन जोशी,ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य देवकी भोज, गीता ओझा, चंद्रा खाती, शांति कोरंगा, पूरन मिश्रा, डी एस कोरंगा, राजू दूमका,रशिम, भूवन सनवाल, विजय चौहान, प्रखर, चित्रा दूमका, मीनाक्षी, विमल कुमार, कैलाश जोशी समेत सैकड़ो कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button