हल्ला बोल

हादसा : खाई में गिरी पुलिसकर्मियों को ले जा रही गाड़ी! 7 की मौत! 4 घायल

Accident: The car carrying the policemen fell into the ditch

हिमाचल : पुलिसकर्मियों की एक गाड़ी खाई में जा गिरी इस हादसे में 6 पुलिसकर्मियों समते 7 लोगों की मौके पर ही मौत गई। 4 पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। हिमाचल के चंबा जिला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़का हादसा हो गया। तीसा-बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक गाड़ी खाई में जा गिरी।

दिल्ली-दून हाईवे बंद! यहां लगे भूकंप के तीव्र झटके! तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6

जानकारी के मुताबिक, इस गाड़ी में 11 लोग सवार थे।इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 पुलिसकर्मी और गाड़ी का ड्राइवर शामिल है। वहीं इस हादसे 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सूमो में 9 पुलिस जवान और 2 स्थानीय लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि 2-IRBn बटालियन के पुलिस जवान सूमो में लोंग रेस पेट्रोलिंग पर जा रहे थे। इस दौरान तरवाई नामक स्थान पर हादसा हो गया।

ब्रेकिंग : IG करन सिंह नगन्याल ने दिए ये कड़े निर्देश

हादसा तरवाई पुल के पास हुआ है। सूमो पर पहाड़ी गिरने के बाद कुछ लोग इससे बाहर छिटक गए और पत्थरों से टकराने से गंभीर चोटें लगीं। पहाड़ी से लुढ़कने के बाद सूमो सिउल नदी के बीचों बीच रुकी।

ब्रेकिंग : दिल्ली देहरादून हाईवे बंद! मोहंड डॉट मंदिर के बीच धसी सड़क

मृतकों की पहचान सब इंस्पेक्टर राकेश गौरा, मुख्य आरक्षी प्रवीण टंडन, आरक्षी कमलजीत, आरक्षी सचिन व आरक्षी अभिषेक और वाहन चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल निवासी गांव मंगली तहसील चुराह के तौर पर हुई।

वहीं आरक्षी अक्षय कुमार, आरक्षी लक्ष्य, आरक्षी सचिन, मुख्य आरक्षी राजेंद्र और स्थानीय व्यक्ति पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button