
मसूरी मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : श्री राधा कृष्ण मंदिर में कुलदीप राज साहनी स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून से आए चिकित्सकों ने 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर आयोजक संदीप साहनी ने कहा कि उनके पिता की स्मृति में पिछले 10 सालों से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं किया गया।
महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के आग्रह पर आज मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें रोटरी क्लब द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए या आयोजन किया जा रहा है जिसमें मसूरी वासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। उन्होंने बताया कि बीमारी के समय मसूरी से अधिकतर लोग महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं और वहां पर उन्हें पूरी सुविधा दी जाती है।
वही रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्जुन कैंतूरा ने बताया कि क्लब द्वारा हमेशा समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है साथ ही कहा कि उनका लक्ष्य 200 यूनिट रक्त एकत्रित करना है और वह इस ओर लगातार अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने देहरादून से आए चिकित्सक दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां पर पूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।