ब्रेकिंग : कोटद्वार में अब गाड़ीघाट का पुल टूटा
कोटद्वार-दुगड्डा राजमार्ग में भूस्खलन से रास्ते अवरुद्ध

Breaking: Now the bridge of Gadighat is broken in Kotdwar
Big News : भारी बारिश से कोटद्वार में तबाही पल की एप्रोच रोड टूटी
कोटद्वार-दुगड्डा राजमार्ग में भूस्खलन से रास्ते अवरुद्ध
कोटद्वार के कई इलाकों में घुसा बरसाती मलबा,नदियां व गदेरे उफान पर
ब्रेकिंग : IAS समेत PCS अधिकारियों के बंपर ट्रांसफर! देखें सूची
कुछ दिन पहले मालन नदी का पुल भी टूटा था
उत्तराखण्ड : कोटद्वार में अब गाड़ीघाट का पुल टूटा, सनेह क्षेत्र के लोगों को होगी दिक्कत, वीडियो
कोटद्वार। कोटद्वार में लगातार हो रही बारिश के चलते गाड़ीघाट का पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल पुराने झूलापुल को बंद करके सनेह क्षेत्र की ओर जाने के लिए बना था।
Dehradun : खंडहर पड़ी अमिताभ टैक्स टाइल मिल भूमि कब होगी आवासीय.?
पुल टूटने से सनेह क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार दोपहर 3 बजे से हो रही बारिश ने पूरे शहर में तबाही कहर ढाया हुआ है।
Dehradun : खंडहर पड़ी अमिताभ टैक्स टाइल मिल भूमि कब होगी आवासीय.?
जगह-जगह सड़के खत्म हो चुकी है और पूरे शहर में पानी और मलबे के अंबार लगे हुए हैं।शहर के आपदा से भी बुरे हालात हो चुके हैं।