लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को मिली बड़ी सफलता, स्मेक के सौदागर को स्मेक के साथ किया गिरफ्तार
लालकुआं कोतवाल दौलत राम वर्मा व पुलिस कर्मियों को मुखबिर की सूचना पर एक स्मेक के तस्कर को स्मेक के साथ दबोचा,

Inspector in charge of Lalkuan Kotwali and police personnel got great success, smack dealer arrested with smack
लाल कुआं से बड़ी खबर : लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को मिली बड़ी सफलता, स्मेक के सौदागर को स्मेक के साथ किया गिरफ्तार,
यशपाल आर्य : न्यायालय से अंतिम फैसला भी राहुल के पक्ष में आएगा
लालकुआं कोतवाल दौलत राम वर्मा व पुलिस कर्मियों को मुखबिर की सूचना पर एक स्मेक के तस्कर को स्मेक के साथ दबोचा,
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत उ0नि0 वन्दना चौहान द्वारा मय हमराही कानि0 चन्द्र शेखर मल्होत्रा , कानि0 आनन्द पुरी, के सुभाषनगर बैरियर में के पास कर रहे थे चेकिंग,
ब्रेकिंग : पुलिस कार्मियों के बंपर ट्रांसफर! देखें List..
चैकिंग के दौरान सुभाषनगर बैरियर से शमशान घाट के पास से सड़क पुख्ता पर समय 19.05 बजे अभियुक्त दीपक सिंह रावत उर्फ माफिया पुत्र पुष्कर सिंह रावत निवासी पूर्वी राजीवगर घोड़ानाला बिन्दखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 30 वर्ष को 12.45 ग्राम स्मैक के साथ किया गया गिरफ्तार,
बरसाती नाले में बही यात्रियों से भरी बस! मची चीख पुकार
जिसके आधार पर थाना लालकुआं पर एफ0आई0आर0 नंबर- 195/23 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक सिंह रावत उपरोक्त किया गया पंजीकृत,
वही…. लालकुआं कोतवाल दौलत राम वर्मा ने बताया की नशे के सौदागरो को किसी भी क़ीमत पर बक्शा नहीं जायेगा, नशे के सौदागरो की असली जगह है जेल।