हादसा : यहां खाई में गिरा वाहन! चालक की मौत
खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा,चालक की मौत

Uttarakhand News : The vehicle fell into the ditch here! death of the driver
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले के खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे।
ब्रेकिंग : पढ़िए…धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया लेकिन रात होने व एकांत में होने के चलते घटना की सूचना नहीं मिल पाई, सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
भारतीय युवा कांग्रेस RTI डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय संयोजक रहे गीत सेठी को मिली अहम जिम्मेदारी
पुलिस ने वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री, राजस्व निरीक्षक सुदामा सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह रावत कांता सेमवाल पीआरडी राहुल पंत, SHO गोविंद कुमार ,एसएसआई महेश रावत ,गोपाल सिंह ,लक्ष्मण सिंह जितेंद्र मलिक, चंद्रमोह, अनिल बिजलवान आदि रेस्क्यू में मौजूद रहे। बताया कि हादसे में वाहन चालक श्रीनगर निवासी देवेंद्र सिंह (28) पुत्र छोंदाड़ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट की बैठक आज! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
जबकि बिहारी ठेकेदार सरवर सरवर पुत्र जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।