मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एक्शन मोड़ में, कड़ी कार्यवाही के दिए आदेश
हल्द्वानी में नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त करने की तैयारी

Chief Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay in action mode, orders for strict action
रिपोर्ट- मुकेश कुमार। हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर अब मुख्य नगर आयुक्त एक्शन मोड़ में आ गए हैं। सफाई कर्मचारियों के सफाई के नाम पर वार्ड से गायब रहने और काम न करने जैसी शिकायतें मिलने के बाद मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कड़ी कार्यवाही के आदेश दे दिए है।
Uttrakhand : इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! मचा हड़कंप
जिसमें अब ऐसे लापरवाह और कामचोर कर्मचारियों के निलंबन के बाद सीधे बर्खास्त की कार्रवाई होगी, मुख्यनगर आयुक्त का कहना है कि उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारी व पर्यावरण मित्रों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि कर्मचारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी और सफाई में ध्यान नहीं दिया तो अब उनका निलंबन नहीं सीधे बर्खास्तगी की जाएगी।
युवा समाजसेवी एवं NSUI के नगर महासचिव समथ अब्दुल्ला का आकस्मिक निधन
गौरतलब है कि नगर निगम के 60 वार्ड में लगे 900 से अधिक कर्मचारी कई जगह पर सफाई नहीं कर रहे हैं लिहाजा स्थानीय पार्षद और लोगों की शिकायत पर अब मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कर्मचारियों को चेतावनी जारी करते हुए बर्खास्तगी के निर्देश दिए हैं।