रूहिना इदरीसी बनी विश्व उपभोक्ता संगठन डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन
इस मौके पर रूहिना इदरीसी द्वारा भी असगर आलम को सम्मान देते हुए उनको पगड़ी पहनाई गई और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
Ruhina Idrisi becomes District Chairperson of World Consumer Organization
देहरादून : आज विश्व उपभोक्ता संगठन द्वारा। Khabar24hours की मुख्य संपादक रूहिना इदरीसी को जिला देहरादून का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम जी ने नॉमिनेशन लेटर प्रदान कर रूहिना इदरीसी को लाल पग और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही इस मौके पर रूहिना इदरीसी द्वारा भी असगर आलम को सम्मान देते हुए उनको पगड़ी पहनाई गई और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
बिग ब्रेकिंग : BJP ने घोषित की नई केंद्रीय टीम! उत्तराखंड में इस नेता को मिली जगह
वही इस मौके पर रूहिना इदरीसी ने कहा कि जिला उपभोक्ता संगठन द्वारा जो उनको जिम्मेदारी दी गई है, वह उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी लगन, मेहनत निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगी। वही ग्राहकों के अधिकारों के प्रति उन को जागरूक करने के साथ ही साथ उनके साथ हो रही तमाम तरह की धोखाधड़ी से उन्हें निजात दिलाएंगी।
बड़ी खबर : इस तारीख से शुरू होगी होमगार्ड भर्ती! जानिए
वही इस मौके पर असगर आलम जी ने उपभोक्ताओं के अधिकारों का वर्णन करते हुए उपभोक्ता अधिकार संरक्षण को आज की महती आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के 8 राज्यों में काम कर रहा है और उपभोक्ता संरक्षण के प्रति स्वैच्छिक आंदोलन चला रहा है ।
ब्रेकिंग : CM धामी का प्रहार! इस विभाग के 3 अफसर सस्पेंड
जिसमें संचार के माध्यम, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और समाज के सभी वर्ग बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को साथ लेकर उपभोक्ता संरक्षण की जानकारियां देते हुए उनको जागरूक करने का कार्य कर रहा है।