बड़ी खबर: यहां 2 डाक सेवकों को नौकरी से किया बर्खास्त
Big news: 2 postal servants were dismissed from their jobs here

2 postal servants were dismissed from their jobs here..
हल्द्वानी : फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं ताजा मामला फिर से सामने आया है। जहां दो ग्रामीण डाक सेवक के हाई स्कूल के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं जिसके बाद दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
ब्रेकिंग : विषकन्या गिरफ्तार! अंकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा! पढ़ें पूरी खबर..
दरअसल दोनों को डेढ़ महीने पहले अनंतिम नियुक्ति के तहत भीमताल क्षेत्र में तैनाती मिली थी, और विभाग द्वारा इनके प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो हरियाणा बोर्ड के पास जांच के लिए दोनों डाक सेवकों के प्रमाणपत्रों को भेजा गया, जहां बोर्ड ने डेढ़ महीने बाद जांच कर दोनों डाक सेवकों के हाईस्कूल के प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया है। जिसके बाद डाक सेवा के विभागीय अधिकारियों ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
ब्रेकिंग : बारिश के मद्देनजर स्कूलों को जारी किए ये निर्देश
बताया जा रहा है डाक विभाग में अधिकारियों के अनुसार दोनों सेवकों को स्थाई नीति मिलने तक ₹12000 प्रति माह वेतन दिया जा रहा था। फिलहाल प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल कंचन सिंह चौहान का कहना है कि दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है अब एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।