Uttarakhand: Sad – Death of BJP leader! wave of grief..
अल्मोड़ा : छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व खंडूड़ी सरकार में विधि आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश चंद्र पंत का आज सुबह निधन हो गया! उनके निधन अल्मोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर है।
निकाह के दो घंटे बाद दूल्हा बोला तलाक…तलाक… तलाक
बताते चले कि छात्र जीवन में अल्मोड़ा छात्र संगठन के डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रहे वह उन्होंने सामाजिक और राजनैतिक जीवन में कई दायित्वों का निर्वहन किया वह भुवन चंद्र खंडूरी की सरकार में उत्तराखंड विधि आयोग के उपाध्यक्ष पद पर दर्जा राज्य मंत्री भी रहे थे।
उत्तराखंड : खाई में गिरा वन विभाग का वाहन! चालक की मौत! दो घायल
इधर स्वर्गीय हरीश चंद्र पंत के निधन पर विभिन्न संगठनों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर धामी ने स्वर्गीय पंत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि इस दुःख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। इसके अलावा कई लोगों ने स्वर्गीय हरीश चंद्र पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों से की ये उम्मीद
इधर काग्रेंस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एंव भतीजे यज्ञ नितिन पंत ने भी स्वर्गीय हरीश चन्द्र पंत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हरीश चद्र पंत मिलनसार एवं गरीब, युवाओं कि आवाज उठाने वाले नेता थे तथा उन्होने हमेशा अल्मोड़ा कि जनता के काम किया है। श्री यज्ञ पंत ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।