उत्तराखंड

इंद्रानगर द्वितीय के सैकड़ों ग्रामीणों ने इंद्रा नगर में किया कैंडल मार्च, जानें क्यों ?

इंद्रानगर द्वितीय के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने, कम बोल्टेज और बार- बार लाइट काटे जाने के खिलाफ इंद्रा नगर में किया कैंडल मार्च।

Hundreds of villagers of Indra Nagar II did candle march in Indra Nagar, know why?

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बिंदुखत्ता। इंद्रानगर द्वितीय के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने, कम बोल्टेज आने और बार बार लाइट काटे जाने के खिलाफ इंद्रा नगर में कैंडल मार्च निकाला। महिलाओं ने कहा एक साल से लगातार बिजली विभाग बिंदुखत्ता की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई , खेती बाड़ी, स्व रोजगार सब चौपट हो गया है।

 

गज़ब : टमाटर के नखरे हाय-तौबा!….

लोगों ने बताया कुछ लोग ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह ले जाने का कुचक्र भी रच रहे हैं। लोगों ने कहा बिजली विभाग मनमाने बिल वसूली तो कर रहा है लेकिन बिजली आपूर्ति ठप्प है।

SGRR मेडिकल कॉलेज में समझीं ISO की तकनीकी बारीकियां

एक किलोमीटर दूर तक कैंडल मार्च का आज आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button