
Shameful: Priest molested minor in temple
देहरादून : किसी भी भक्त के लिए अपने प्रभु की पूजा का विशेष महत्व होता है। पूजा करते समय पूरी आस्था और श्रृद्धा की जरूरत होती है। मंदिर एक ऐसा स्थान है जहां पर कोई भी भक्त पूरे ध्यान और श्रृद्धा से पूजा कर सकता है क्योंकि वहां का माहौल ही इतना शुद्ध और पवित्र होता है और सभी लोग वहां इसी उद्देश्य से आते हैं।
ब्रेकिंग : दो बार आए भूकंप के झटके! लोगो में दहशत..
वहीं राजधानी देहरादून में एक मंदिर से शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक 27 वर्षीय पुजारी पर नाबालिक लड़की को छेड़ने का आरोप लगा है वही हिंदू संगठन के लोग समय बच्चे के परिवार वाले चौकी पहुंचे और वहां पर जमकर हंगामा हुआ।
मामला देहरादून के बहुचरा माता मंदिर काजहां पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मंदिर के पुजारी नरेंद्र ने मंदिर में जल चढ़ाने आई नाबालिक युवती के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके गाल को दांतों से काट दिया।
दुःखद : ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की मौत
युवती के हल्ला करने के बाद मंदिर में आए अन्य श्रद्धालुओं और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पुजारी को पुलिस के हवाले किया। जहां पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि कोतवाली शहर के चक्खू मोहल्ला क्षेत्र इलाका का मामला है, जहां सावन के पहले सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने के लिए 14 वर्षीय नाबालिग युवती पहुंची जिसके साथ मंदिर के पुजारी नरेंद्र ने पहले छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर आरोपी ने युवती के गाल पर काट दिया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : इन सात जिलों में छुट्टी घोषित
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी नरेंद्र को पुलिस के हवाले किया। जिस पर पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।