उत्तराखंडखेल

प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही हरियाणा स्टेट फैनसिंग Championship में तनिष्का ने जीता स्वर्ण पदक।

खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं यदि हम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर लेते हैं तो खेल हमें नौकरी दिलाने में भी मददगार होते हैं।

Tanishka won gold medal in the ongoing Haryana State Fencing Championship at Pratap School Kharkhoda.

प्रताप स्कूल खरखौदा में चल रही हरियाणा स्टेट फैनसिंग Championship में तनिष्का ने जीता स्वर्ण पदक।

Breaking : देहरादून के रिटायर्ड आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को दी गयी विदाई पार्टी

हरियाणा स्टेट सीनियर, जूनियर, कैडेट व सब जूनियर चैम्पियनशिप जो कि 01 से 06 जुलाई 2023 को प्रताप स्कूल खरखौदा में आयोजित हो रही है के चौथे दिन के खेल का शुभारंभ तरुण देवीदास, सीएम विंडो इंचार्ज सोनीपत व द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप सिंह मैमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तरुण देवीदास ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है।

ब्रेकिंग : 147 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

खेल से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं यदि हम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर लेते हैं तो खेल हमें नौकरी दिलाने में भी मददगार होते हैं। इसलिए हमें अनुशासन में रहते हुए प्रतिदिन खेल का अभ्यास करना चाहिए। मुख्य अतिथि तरुण देवीदास व द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया, विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी और भविष्य में भी होने वाली प्रतियोगिताओं में भी जीतने की शुभकामनाएं दी।

Exclusive : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच फायरिंग

इस अवसर पर अशोक खत्री फैनसिंग चीफ कोच साई, दिनेश लांबा आर्मी चीफ कोच फेंसिंग, भूपेन्द्र सिंह आर्मी फैनसिंग कोच, मोहित फैनसिंग कोच खेल विभाग हरियाणा व लोकेश फैनसिंग कोच आदि महानुभाव उपस्थित थे। आज सम्पन्न हुई सीनियर वुमैन चैंपियनशिप में कनिष्का करनाल ने पहला प्राची जींद ने दूसरा, शीतल हिसार व तनु रोहतक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button