17 साल के नाहेल की हत्या के बाद जल उठा फ्रांस
फ्रांस में पिछले 4 दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है और दंगाइयों ने न सिर्फ दुकानें लूटी हैं बल्कि कई जगह आगजनी भी की है। जानिए कौन था 17 साल का नाहेल

Violence erupts in France after 17-year-old Nahel’s death
फ्रांस में लड़के की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी, 1300 से ज्यादा दंगाई गिरफ्तार, 200 पुलिस अफसर घायल
कार्यवाही : छुट्टी के बाद आज खुले School! गायब मिले कई शिक्षक व प्रधानाचार्य
फ्रांस में पिछले 4 दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है और दंगाइयों ने न सिर्फ दुकानें लूटी हैं बल्कि कई जगह आगजनी भी की है।
नैनटेरे/पेरिस: फ्रांस में 17 साल के नाहेल की हत्या के बाद दंगे भड़क उठे हैं। ट्रैफिक जांच के दौरान नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है। मंगलवार सुबह नाहेल चेकिंग के लिए रुका नहीं, उसने अपनी मर्सडीज आगे बढ़ा दी। इसपर पुलिसकर्मियों ने पॉइंट-ब्लैंक पर उसे गोली मार दी थी। नाहेल की मौत हो गई। वह अपनी मां का इकलौता बेटा था और टेकअवे डिलीवरी करता था। अल्जीरियाई मूल के नाहेल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था। इस घटना ने फ्रांस को झकझोर कर रख दिया है। वहां के लोग काफी गुस्से में हैं। पेरिस में लगातार तीसरे दिन लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डिवाइडर लगाकर सड़कें ब्लॉक कर दीं। आगजनी की और पुलिसकर्मियों पर पटाखे फेंके। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें डालीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 1000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झड़प की घटनाओं में 200 पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में पुलिस द्वारा एक लड़के को गोली मारे जाने की घटना के बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 4 दिनों से इस देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और आगजनी जारी है। प्रदर्शनकारी न सिर्फ बैरिकेडिंग लगाकर सड़कों को ब्लॉक कर रहे हैं, बल्कि पुलिसवालों पर पटाखे भी फेंक रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में 200 से ज्यादा पुलिस अफसर घायल हो चुके हैं जबकि 1311 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए हैं।
नाहेल की हत्या का वीडियो सामने आया
प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस जद्दोजहद कर रही है और आंसू गैस के गोलों के साथ-साथ पानी की बौछारों से काम ले रही है। बता दें कि मंगलवार को गाड़ियों की जांच के दौरान 17 साल के नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है और इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को माता-पिता से नौजवानों को घर पर रखने का आग्रह किया और पूरे फ्रांस में फैल रहे दंगों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा।
ब्रेकिंग : CM धामी और EX CM हरीश पहुंचे! त्रिवेंद्र का जाना हालचाल
‘दंगाई किसी सूरत में जीत नहीं पाएंगे’
सीनियर मंत्रियों के साथ दूसरी इमरजेंसी मीटिंग के बाद मैकों ने कहा कि ‘स्नैपचैट’ और ‘टिकटॉक’ जैसे सोशल मीडिया मंचों ने इस सप्ताह हिंसा की गतिविधियों को बढ़ावा देने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबसे संवेदनशील सामग्री को हटाने’ के लिए प्रक्रिया स्थापित करने के लिए टेक कंपनियों के साथ काम करेगी। वहीं, फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मानिन ने कहा कि दंगाई किसी भी सूरत में नहीं जीत पाएंगे और विजय सिर्फ गणराज्य की ही होगी।
शॉपिंग मॉल में दुकानों को लूटा गया
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपनगर क्लिची-सूस-बोइस के सिटी हॉल में आग लगा दी और ऑबर्विलियर्स में एक बस डिपो को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि पेरिस के कई इलाकों में दंगाइयों ने सुरक्षा बलों पर पटाखे फेंके। क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि रिवोली स्ट्रीट, लौवर संग्रहालय के निकट और मध्य पेरिस के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल ‘फोरम डेस हॉलेस’ में कुछ दुकानें लूट ली गईं। उन्होंने बताया कि पोर्ट सिटी मार्सिले में पुलिस ने शहर के मध्य में हिंसक समूहों को तितर-बितर करने की कोशिश की।
कौन था नाहेल? कैसे मारा गया?
- नाहेल की मां मौनियां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह मीडिया से बात करते-करते फफक पड़ती हैं। कहती हैं कि उनके बेटे को सब प्यार करते थे। वह रग्बी लीग में खेलता था।
- मां के अनुसार, पढ़ाई में नाहेल का मन नहीं लगा। उसने इलेक्ट्रिशियन बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया था। हालांकि, अटेंडेंस का रिकॉर्ड खराब है।
- मां ने कहा कि नाहेल मंगलवार को घर से निकलते समय उन्हें चूमकर गया था। कुछ मिनटों बाद ही, पुलिस ट्रैफिक चेक से बचने के लिए भागते समय उसे पॉइंट-ब्लैंक पर गोली मार दी गई।
- नाहेल जहां नौ साल से रग्बी खेल रहा था, उस क्लब के प्रेसिडेंट ने एक फ्रेंच अखबार को बताया कि नाहेल मे समाज के भीतर फिट होने की इच्छा थी। वह उन बच्चों में से नहीं था जो ड्रग्स में फंस जाते हैं या अपराध करते हैं।
- सोशलिस्ट पार्टी की नेता ओलिविएर फॉरे ने कहा कि ‘रुकने से इनकार पर आपको हत्या का लाइसेंस नहीं मिल जाता। गणतंत्र के सभी बच्चों को न्याय का अधिकार है।’
- पुलिस ने नाहेल को गोली क्यों मारी?
- नाहेल की मां का कहना है कि जिस पुलिसवाले ने गोली मारी, ‘उसने एक अरब चेहरा देखा, एक छोटा बच्चा देखा और उसकी जान लेना चाहता था।’ फ्रांस 5 टीवी से बात करते हुए मां ने सिर्फ एक व्यक्ति को दोषी ठहराया, जिसने उनके बेटे पर गोली चलाई, पुलिस को नहीं। मौनिया ने कहा, ‘मेरे कई दोस्त (पुलिस) ऑफिसर्स हैं – वे पूरे दिल से मेरे साथ हैं।
- नाहेल की हत्या के विरोध में फ्रांस जल उठा है। पैरिस के कई हिस्सों में आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुईं। कई जगह शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए। अन्य शहरों में भी विरोध-प्रदर्शन होने लगे हैं। उनमें शामिल हुए एक नौजवान ने BBC से कहा, ‘पुलिस हिंसा रोज होती है, खासतौर से अगर आप अश्वेत या अरब हों।’
- पुलिस के अनुसार, नाहेल को 2021 के बाद पांच बार पुलिस जांच से गुजरना पड़ा था। वह रुकने के आदेश को बार-बार इग्नोर करता आया था। जब पुलिस ने मंगलवार को उसे रोका तो जिस कार में यह था, उसपर पोलैंड की नंबर प्लेट थी और दो यात्री थे। 17 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलता। पिछले हफ्ते भी उसे कुछ वक्त के लिए हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह सितंबर 2022 में जुवेनाइल कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ था।