ब्रेकिंग : 37 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
हल्द्वानी गौला रेंज वन परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया ।
Breaking: Heartfelt farewell on retirement after completing 37 years of service
*37 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई*
गौरव गुप्ता की रिपोर्ट।
दिनांक 30 जून 2023 को अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर वन सुरक्षा दल तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी में कार्यरत प्रमोद सिंह बिष्ट, उप वनक्षेत्राधिकारी को गौला वन परिवार एवम वन सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ।
ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग में प्रधान सहायक के पद पर इन अधिकारियों की पदोन्नति! देखें List
हल्द्वानी गौला रेंज वन परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी गौला, चन्दन सिंह अधिकारी समेत अन्य वक्ताओं ने बिष्ट के 37 वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला और सभी वन कर्मियों ने उनके सुखमय और निरोगी जीवन की कामना करते हुए भावुक होकर विदाई दी । बिष्ट द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि किस तरह विषम परिस्थितियों में 37 वर्षों तक वन विभाग की सेवा की, उन्होंने अपने सहकर्मियों को वनों की सुरक्षा के लिए सत्यनिष्ठा और कर्तव्य से अपना कार्य करने की सलाह दी ।
बड़ी खबर: उत्तराखंड शासन में 36 IAS और PCS के ट्रांसफ़र
CCTV कैमरों से लैस हुआ हल्द्वानी शहर! DGP ने किया CCTV कंट्रोल रूम का उद्घाटन
कार्यक्रम में वनक्षेत्राधिकारी गौला चन्दन सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी बलवन्त सिंह नेगी, वन सुरक्षा दल के प्रभारी वनक्षेत्राधिकारी प्रमोद सिंह बिष्ट, तराई केंद्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर के उप वनक्षेत्राधिकारी दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा शोभाशंकर पांडेय के अतिरोक्त गौला वन परिवार एवम वन सुरक्षा दल के समस्त सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।