Uncategorized

..जब कुर्बानी के लिए ट्रक में लाया गया भैंसा..तो भीड़ को देखते ही हुआ बेकाबू! फिर..

जानकारी के मुताबिक ट्रक से लाया गया था भैंसा और ट्रक खुलते ही जबतक लोग कुछ समझ पाते भैंसे ने लंबी छलांग लगाई और भरे बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा. भैंसा दौड़ता रहा और लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागते रहे।

..When the buffalo was brought in the truck for sacrifice..it became uncontrollable on seeing the crowd! Then..

जब कुर्बानी के लिए ट्रक में लाया गया भैंसा, भीड़ को देखते ही हुआ बेकाबू फिर..

ब्रेकिंग : ‘वैगनर‘ ग्रुप से जुड़ी कंपनियां बैन

मुरादाबाद: बकरीद में कुर्बानी के लिए बाहर से लाए गए एक भैंसे ने जमकर उत्पात मचाया. वह ट्रक से लाया गया था और ट्रक खुलते ही छलांग मारी और भीड़ में लोगों को रौंदने लगा. भरे बाजार में इसे लेकर भगदड़ मच गई. भैंसे को काबू करने के कई प्रयास किए गए, इतने में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. कई किलोमीटर दूर दौड़ने-भागने के बाद जब भैंसा थका और थोड़ी देर के लिए रुका तो उसे पकड़ा गया.

उत्तराखंड/UP : CBSE ने लिया बड़ा फैसला! इन 10 स्कूलों की मान्यता रद्द

जानकारी के मुताबिक ट्रक से लाया गया था भैंसा और ट्रक खुलते ही जबतक लोग कुछ समझ पाते भैंसे ने लंबी छलांग लगाई और भरे बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा. भैंसा दौड़ता रहा और लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागते रहे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ी मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर जाकर भैंसे को पकड़ा जा सका.

देहरादून : CM के कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

बकरीद ईद का त्योहार नजदीक है लिहाजा कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बीती रात थाना गलशहीद इलाके में पत्थर चौक पर कुर्बानी के लिये बाहर से ट्रक में लाये गए एक भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी. भैंसे को ट्रक से उतारा जा रहा था कि लोगों की भीड़ को देखकर भैंसे ने ट्रक से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में उत्पात मचाते हुए दौड़ने लगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button