Uncategorizedउत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग : गली में खेल रहे बच्चे के ऊपर भरभराकर गिरा मकान का छज्जा! अस्पताल में भर्ती

Breaking: The balcony of the house fell heavily on the child playing in the street! admitted to hospital

Breaking: The balcony of the house fell heavily on the child playing in the street! admitted to hospital

लालकुआं से गौरव गुप्ता : यहां वार्ड नंबर 5 में अचानक दुमजिले का छज्जा गिरने से सड़क पर खेल रहा 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत ही एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 5 में निवास करने वाले विरेंदर शर्मा का 8 वर्षीय बालक शिवम घर के बाहर गली में खेल रहा था।

तभी उनके सामने स्थित निसार अली के घर के दोमंजिलें का छज्जा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा, जिसकी चपेट में शिवम आ गया, और मूर्छित हो गया। जिसे तुरंत ही आसपास के लोगों एवं परिजनों ने एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया जहां घायल बच्चे का गहन चिकित्सा उपचार किया जा रहा है, बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है

उत्तराखंड : अब इस अधिकारी पर गिरी गाज! निलंबन आदेश जारी

वही मौके पर पहुंचे कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मकान का के दुमजिले का छज्जा लटकता देख उस गली से लोगों की आवाजाही रुकवा कर छज्जा तोड़ने की कार्रवाई शुरू करवा दी है। पता चला है कि उक्त मकान का छज्जा लगभग 5 माह पूर्व बनाया गया था जो कि आज अचानक टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में 8 वर्षीय बालक आया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button