बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन और शांति समिति की बैठक, सभी व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

Meeting of police administration and peace committee regarding Bakrid, talks about all the arrangements
संवाददाता-गौरव गुप्ता/हल्द्वानी (उत्तराखंड) : हल्द्वानी आगामी 29 तारीख को होने वाली बकरीद को लेकर धर्मगुरुओं, मौलानाओं और स्थानीय नागरिकों के साथ अमन शांति की बैठक की गई, इस बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, वहीं सभी धर्म गुरुओं को बताया गया कि ईद के दिन किसी भी प्रकार से कोई कुर्बानी की पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा।
खुले में कोई भी कुर्बानी नहीं करेगा, कुर्बानी का जितना भी मलुवा होगा नगर निगम द्वारा बनाए गए स्थान पर फेंका जाएगा, यदि कोई व्यक्ति खुले में कुर्बानी करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Breaking : UKSSSC ने स्थगित की यह परीक्षा
वहीं नगर मजिस्ट्रेट ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में पानी, सफाई आदि की व्यवस्थाएं निपटा लें।