बिग ब्रेकिंग : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ध्वस्त! पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त! आवाजाही बन्द
बिग ब्रेकिंग : दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग ध्वस्त! पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त! आवाजाही बन्द

Big Breaking: Motorway connecting dozens of villages demolished! Drinking water lines damaged! traffic stop ! बड़े वाहनों की आवाजाही बन्द
नैनीताल : नगर में सुबह बारापत्थर से किलवरी जाने वाली सड़क पॉलिटेक्निक के पास भुसखलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया । जिसका मलवा पेयजल लाइन में गिरने से पानी की बड़ी लाइन टूट गई है । जिससे चीना हाउस, हंस निवास, पॉलिटेक्निक सहित एक बड़े इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे पॉलिटेक्निक के छात्रावास के बगल से सड़क टूट गई। सड़क का यह मलवा तेज आवाज के साथ ए टी आई के कर्मचारी आवासों के पीछे की तरफ गिरा । जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए। यह आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी । भूस्खलन का यह मलवा पेयजल लाइन पर गिरा । जिससे पॉलिटेक्निक स्थित बड़े टैंक पानी में सप्लाई बंद हो गई और पूरे इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है।
काँवड़ मेला 2023 : प्रश्न पर नहीं होगा कोई समझौता! CM ने दिए निर्देश
आपको बता दें कि नैनीताल में किलबरी, पंगोट, विनायक और कुंजखडक समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप लगभग 15 मीटर धंस गया है। सड़क धंसने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही बन्द होने की स्थिति में है और इससे पेयजल लाइन श्रतिग्रस्त हो गई हैं।
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बारहपत्थर से किलवारी समेत अन्य गांवों को जाने वाले मार्ग में आज सवेरे सात बजे जोरदार आवाज के साथ एक भूस्खलन हो गया। सवेरे सात बजे हुए इस भूस्खलन से नैनीताल के सात नंबर, टंकि बेंड, पर्यटक स्थल किलबरी, पंगोट, घुंघुंखान, विनायक, कुंजखड़क आदि कई छोटे बड़े गांवों का सीधा संपर्क टूटने के कगार पर है।
ब्रेकिंग: शासन ने किए तहसीलदारों के बंपर प्रमोशन! आदेश जारी
पॉलिटेक्निक के पास सड़क का 15 मीटर का हिस्सा धंस गया है जिससे इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गई है। सभासद भगवत रावत ने मार्ग में वेरीकटिंग करा कर आवाजाही रोकी। केवल दो पहिया वाहन है इस मार्ग में आ जा सकते हैं। इस मार्ग से रोजाना कई ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरोवर नगरी को आते हैं इसके अलावा दर्जनों रिजॉर्ट को इस मार्ग से होकर जाते हैं।
Big News : प्रदेश में संशोधन के साथ लागू नई खनन नियमावली
बताते चलें कि क्षतिग्रस्त मार्ग से लगभग दर्जन गांव जुड़े हुए हैं जिससे वहां के आवागमन भी बाधित हो गया है। क्षेत्र का सभासद भगवत रावत व भाजपा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने प्रशासन से अपील की हैं की जल्द से जल्द पेयजल लाइनों व सड़क को को दुरुस्त करने की अपील की हैं जिससे लोगो की परेशानी हो।