डोईवाला : जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज में मनाया गया विदाई समाहरोह

डोईवाला : जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज में मनाया गया विदाई समाहरोह
रिपोर्टर -( आशीष यादव ) -: डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज में आज लॉ स्टूडेंट्स का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड में बिपोरजॉय तूफान का असर! Alert
जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज लाल तप्पड, माजरी ग्राण्ट, डोईवाला के BA.LL.B, LL.B एवं LL.M अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं हेतु विदाई सहारोह का आयोजन किया, जिसका शुभआंरभ महंत लोकेश दास और काॅलेज के डायरेक्टर जय पाल गांधी एवं कविता नागपाल गांधी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर! आदेश जारी! पढ़िए..
सहारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वदंना व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महंत लोकेश दास के द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनांए दी।
PWD विभाग में हो गए बम्पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट…
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. फूलसिंह चौधरी, डॉ. विमल कुमार, डॉ. बबिता चौधरी, डॉ. सरिता, देवेन्द्र गोयल, विक्रम सिंह, मोहित, अनुज राणा, विनोद थपलियाल, संदीप कुमार, मानसी पाल, कृष्णा कोठियाल, रश्मि द्विवेदी, अनिता नौटियाल, लक्ष्मी, अंजना एवं समस्त जेवीसी कॉलेज स्टाफ उपस्थित थे।