उत्तराखंडखेल

देहरादून पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यश दयाल ने मीडिया से रूबरू होने पर कही अनकही बातें

Indian cricketer Yash Dayal, who reached Dehradun, said untold things when he came face to face with the media

देहरादून पहुंचे भारतीय क्रिकेटर यश दयाल ने मीडिया से रूबरू होने पर कही अनकही बातें

देहरादून @ Ruhina : गुजरात टाइटंस के मीडियम पेसर यश दयाल गुरुवार को देहरादून पहुंचे। यश दयाल सपरिवार प्रयागराज से सीधे अपने प्रारंभिक कोच बीएन अग्रवाल के यहां ठहरे। जहां उन्होंने अपने कोच बीएन अग्रवाल से बॉलिंग टिप्स लिए और क्रिकेट परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए उनसे तमाम जानकारीयां ली। जिसके बाद थोड़ा बहुत घूमने के बाद यश दयाल अपने पूरे परिवार के साथ ग्राम भुद्दी शिमला बायपास पहुंचे।

पुरोला महापंचायत : HC ने सरकार से मांगा जवाब! TV डिबेट पर लगाई रोक

Raj Singh Dungarpur Under 14 Trophy CAU खेल चुके अयान अली के यहां उन्होंने कुछ समय बिताया। यश दयाल ने अयान अली के घर पर पहुंचे क्रिकेट के जूनियर्स खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट मैच खेला और उन सभी को अपना ऑटोग्राफ भी दिया। वही अंडर 14th रह चुके अयान की फेंकी बॉल से यश दयाल ने करीब दस मिनट तक बेटिंग की।

अयान अली की leg Break Bowling को देखकर यश दयाल ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें क्रिकेट का आने वाला अगला बेस्ट लेग ब्रेक बॉलर बताया। बता दे कि अयान अली भुड्डी ग्राम पंचायत के जिला पंचायत सदस्य शाहबान अली और बॉबी के भतीजे है। अयान अली Raj Singh Dungarpur Under 14 Trophy CAU bhi खेल चुके है।

Breaking : शिक्षा विभाग में प्रमोशन के आदेश जारी! देखें List

यश दयाल अयान अली के घर में मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2023 के IPL में KKR को 5 छक्के देने के बाद उन्हें क्या महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी प्लेयर के लिए यह बहुत बड़ी बात होती है जिसका उन्हें कहीं ना कहीं काफी सदमा भी पहुंचा है लेकिन उन्होंने कहा कि अब वह इस सदमे से उबर चुके हैं और आगे अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे।

बड़ी ख़बर : देहरादून में होने वाली महापंचायत रद्द

बता दें कि बाएं हाथ के मीडियम पेसर यश दयाल ने गेंदबाजी के प्रारंभिक गुर बीएन अग्रवाल से ही सीखे हैं। एक बार फ़िर उन्होंने दून में प्रवास के दौरान अपने प्रारंभिक कोच बीएन अग्रवाल से गेंदबाज़ी निखारने के लिए टिप्स लिए। साथ ही बच्चों के साथ मैच भी खेला। जिसके बाद क्रिकेट की कोचिंग ले रहे जूनियर्स खिलाड़ियों ने यश दयाल के साथ फोटो खिंचवाकर उनका ऑटोग्राफ भी लिया।

ब्रेकिंग : गुलदार के हमले में महिला की मौत! दहशत
गौरतलब है कि IPL 2023 में KKR टीम को यश दयाल ने आखिरी ओवर में 31 रन देकर मैच जिताया था, जिसका सदमा किसी से कम नहीं था। जिसके चलते यश दयाल बीमार भी हो गए थे और उनका वजन भी घट गया था। लेकिन 5 छक्के देने के बाद जहां उन्हें ट्रोल किया गया था। तो वहीं अब बड़ा सवाल ये है कि क्या वह IPL में फिर से वापसी कर पाएंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button