उत्तराखंड

ब्रेकिंग : महिलाओं ने फूंका सरकार का पुतला, बार-बार बत्ती गुल होने से परेशान।

गृहणियों ने कहा कि यह सरकार बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ही दुरूस्त नहीं कर पा रही है तो पूरा प्रदेश कैसे चला पाएगी।

Breaking: Women burnt the effigy of the government, upset due to frequent light failure.

बार-बार बत्ती गुल होने से परेशान महिलाओं ने फूंका सरकार का पुतला

महिलाओं ने फूंका सरकार का पुतला, बार-बार बत्ती गुल होने से परेशान।

ब्रेकिंग : CM धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं

रिपोर्ट -गौरव गुप्ता। हल्द्वानी।

आखिरकार ऊर्जा प्रदेश में बार-बार बिजली जाने से नाराज गृहणियों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने अपने घरों से बाहर निकल तपती गर्मी में प्रदेश सरकार और बिजली विभाग का पुतला फूंक आक्रोश जताया।

हादसा: जाम में फंसी कार पर गिरा पत्थर! चालक की मौत

गृहणियों ने कहा कि यह सरकार बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ही दुरूस्त नहीं कर पा रही है तो पूरा प्रदेश कैसे चला पाएगी।

महिला के साथ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

कहा कि बाहर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है बार-बार बिजली कटौती से आम जनता आजिज आ चुकी है महिलाओं के लिए घर की रसोई में खडे़ होकर खाना बनाना तक मुश्किल हो रहा है और सरकार है कि बंद एसी कमरों में बैठ सब्जबाग बुन रही है। महिलाओं ने कहा कि सरकार हर बार गर्मियों में कटौती न करने की बात कहती है पर होता इसके उलट ही है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button