रिपोर्ट- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी- भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत आज युवा मोर्चा ने हल्द्वानी में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया। एमबीपीजी कॉलेज सभागार में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.
नव मतदाता सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिसमें आगामी चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को युवा मोर्चा द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई.
ब्रेकिंग : महापंचायत को लेकर DIG नगन्याल ने किया साफ! 144 लागू
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष कार्तिक हरबोला ने बताया कि आगामी चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवा जो कि नव मतदाता हैं. उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा के समर्थन की अपील भी की जा रही है।