dehradun : Breaking : International gang involved in trade of spurious medicines busted in the capital
रिपोर्टर – रजकुमार- देहरादून : राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आपको बता दें थाना सहसपुर एसओजी देहरादून द्वारा नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
एक शातिर अब्दुल को पुलिस ने सहसपुर से गिरफ्तार किया गया। दो अभियुक्तों की तलाश अभी भी जारी है।
ब्रेकिंग : लछीवाला टोल टैक्स पर फिर पधारे गजराज! Video
वहीं एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त आशीष कुमार व अनिल कुमार दोनो लखीमपुर खीरी के निवासी है दोनो एक दूसरे को विगत 3-4 वर्ष से जानते है दोनो स्क्रैप का काम करते हैं।
दुःखद: सड़क हादसे में दरोगा की दर्दनाक मौत
सेलाकुई में एल्डर फार्मास्यूटिकल नाम की एक कंपनी है जो बंद हो चुकी है। अभियुक आशीष उससे यह सभी दवाइयों के पाउडर स्क्रैप में लेता है और कैप्सूल के कवर की व्यवस्था अभियुक्त अनिल के द्वारा होती थी।
ब्रेकिंग : महापंचायत को लेकर DIG नगन्याल ने किया साफ! 144 लागू
अनिल और आशीष यह पाउडर और कैप्सूल के कवर रुड़की हरिद्वार निवासी इरफान को बेच देते थे और इरफान ही यह पाउडर कैप्सूल में भरकर आगे बेचता था। पूरी टीम को एसएसपी द्वारा 10000 का ईनाम भी दिया गया।