Gaurav Gupta : प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी श्री संदीप कुमार,* उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला, श्री अनिल कुमार जोशी द्वारा के निर्देशानुसार अवैध पातन, अवैध खनन, अवैध शिकार एवं अन्य वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् वन क्षेत्राधिकारी गौला श्री चंदन सिंह अधिकारी एवं प्रभारी वन सुरक्षा दल श्री प्रमोद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गौला रेंज व सुरक्षा दल की संयुक्त टीम *दिनांक 14.06.2023* को राजकीय वाहन संख्या UK06TA-5619 से गौला नदी क्षेत्र का गश्त करते हुए शीशमहल गेट के पास पहुंचे ही थे.
तभी टीम को समय लगभग 4:45 am पर एक वाहन भूरे रंग का तिरपाल लगा हुआ तेजी से हल्द्वानी की ओर आते हुए दिखा, टीम द्वारा उक्त वाहन को जांच हेतु रूकने का ईशारा किया गया परन्तु वाहन चालक वाहन को और अधिक गति से हल्द्वानी की ओर भगा ले गया, टीम द्वारा उक्त् वाहन का पीछा किया गया। समय लगभग 5:15 am पर उक्त वाहन संख्या UK04CA-9690 के चालक द्वारा अपने को घिरा देख सुशीला तिवारी अस्पताल से आईटीआई रोड को नीलकंठ अस्पताल के पास रोड के किनारे वाहन उक्त को खड़ा करते हुए गाड़ी से कूदकर भाग गया।
टीम द्वारा वाहन की *खाना तलाशी लेने पर वाहन में बनाया गया अतिरिक्त केविन के अंदर लीसा के लगभग 200 कनस्तर लदे पाये गये। खाना तलाशी में उक्त वाहन में लादे गए वन उपज लीसा से सम्बन्धित कोई भी वैध प्रपत्र नहीं पायें गये। सम्भवतः वैध प्रपत्र न होने के वजह से ही चालक डर के मारे भाग गया हो, वाहन उक्त के चालक/स्वामी द्वारा *भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26-1 (च), 41 व 42* के अर्न्तगत दण्डनीय अपराध किया गया है। टीम द्वारा वाहन उक्त को राजकीय संसाधनों की सहायता से अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित रेंज परिसर गौला रेंज में लाकर उक्त अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत *वन अपराध रेंज केस संख्या 17/गौला/2023-24* पंजीकृत करते हुए वाहन उक्त को धारा 52 के अर्न्तगत सीज कर दिया गया है।
टीम में श्री चंदन सिंह अधिकारी वन क्षेत्राधिकारी गौला,प्रभारी वन सुरक्षा दल श्री प्रमोद सिंह बिष्ट, श्री नैन सिंह, श्री मनोज चंद तिवारी श्री शंकर दत्त पनेरु श्रीमती ललिता नेगी गुसाईं, श्री भुवन चंद तिवारी, श्री देवेंद्र नेगी, श्री चंदन सिंह वाहन चालक मौजूद थे। जांच/अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है।